पुलिस थाना में बच्चों को मिलेंगे डोरिमोन, छोटा भीम और मोगली
-डालनवाला में खुला राज्य का पहला बाम मित्र थाना, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने किया उद्घाटन
-बच्चों के मन से डर निकालने को लेकर थाने में की गई कई व्यवस्थाएं
वैली समाचार, देहरादून।
देहरादून के थाना डालनवाला में राज्य का पहला बाल मित्र पुलिस थाना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस बाल मित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया। बच्चों के मन से डर निकालने को प्रदेश के पहले बाल मित्र पुलिस थाने में बच्चों को डोरिमोन, छोटा भीम, मोगली समेत कई दोस्त मिलेंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीड़ित, आगंतुक या किसी घटना से जुड़े बच्चे जब थाने में आते हैं तो वह डर जाते हैं। उनके मन से यही बात निकालने के उद्देश्य से बाल मित्र पुलिस थाने बनाया गया है। इससे थाने के नाम से बच्चों के मन में जो भय रहता है, वह दूर होगा। उन्होंने कहा कि यहां बच्चों की बहुत ही प्यार से काउंसलिंग भी की जाएगी। जल्द प्रदेश के सभी जनपदों के एक-एक थाने में बाल मित्र थाना बनाए जाएंगे और यह प्रयोग सफल होने पर सभी थानों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। बाल थाने में बच्चों को यहां घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। यहां उन्हें खेलने, पढ़ने आदि की सुविधा मिलेगी। आवश्यकता पड़ने पर काउंसलिंग की जाएगी। बच्चों को बेहतर माहौल देने के लिए थाने की दीवारों पर कार्टून और परिसर में खेल के सामान भी रखे गए हैं। थाने में बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए प्रेरक प्रसंग वाली पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। साथ ही इस कमरे में पुलिस कर्मी सादे वस्त्रों में मौजूद रहेंगे, ताकि उन्हें देखकर बच्चे डरने की बजाय आराम से बैठ सकें। इस मौके पर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।