दून के स्पा सेंटरों के अनैतिक क्रियाकलापों पर पुलिस की नजर, एसएसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
–जनपद देहरादून में संचालित होने वाले स्पा सेन्टरों पर पुलिस द्वारा कसी जायेगी नकेल।*
-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
वैली समाचार, देहरादून।
राजधानी के स्पा सेंटरों में चल रहे अनैतिक और घिनौने क्रियाकलापों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। इसके लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थानेदारों को सीसीटीवी सर्विलांस समेत स्पा सेंटरों की सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। एसएसपी की इस कार्रवाई से स्पा सेंटरों के संचालकों में हड़कंप मचा है।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अपने अपने थाना क्षेत्रो में स्थित स्पा सेन्टरों की नियमित चैकिंग कर इस बात को सुनिश्चित करेंगे, कि कहीं स्पा सेन्टर कार्यरत कर्मियों की 02 या 03 दिन में तो नहीं होती चेंजिंग। इसके अलावा दूून के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्पा सेन्टरों में नियुक्त कर्मियों द्वारा स्पा मसाज की आड़ में ग्राहकों के साथ अनैतिक क्रिया कलाप किये जाने तथा उक्त सेन्टरों में अनैतिक देह व्यापार किये जाने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्पा- सेन्टरों की सूची तैयार करते हुए सभी स्पा- सेन्टर संचालकों को उनके यहां काम करने वाले कर्मियों की सूची तथा आईडी प्रूफ थाने पर जमा करने हेतु निर्देशित करें। साथ ही स्पा सेन्टरों में बाहरी राज्यो,जनपदों से आकर काम करने वाली युवतियों का विस्तृत ब्यौरा उनसे प्राप्त करते हुए, स्पा सेन्टर में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकार्ड एक रजिस्टर में मेन्टेन करें। आईडी प्रूफ तथा मोबाइल नम्बर अंकित करने तथा स्पा सेन्टरों में प्रवेश द्वार/काउंटरों के अतिरिक्त अन्दर भी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से स्पा सेन्टरों की जांच कर इस बात का निरीक्षण करें कि स्पा सेन्टर में नियुक्त कर्मचारी कितने दिवस के अन्तराल में परिवर्तित हो रहे हैं तथा कहीं उक्त सेन्टरों में मसाज की आड़ में कोई अवैध धंधा तो नहीं चल रहा है। प्रत्येक थाना प्रभारी सप्ताह में एक बार स्पा सेन्टरों में लगाये गये उक्त सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को चैक करेंगे तथा स्पा सेन्टरों के सम्बन्ध में उनके द्वारा की गयी कार्यवाही को थाने पर एक अलग रजिस्टर बनाकर उसमें इन्द्राज करेंगे। उक्त रजिस्टर का एसएसएपी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जायेगा।