टिहरी का चर्चित थानेदार सस्पेंड, डीआईजी ने एसएसपी को दिए जांच के आदेश

पिछले कुछ सालों से विवादों में चल रहे थे इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा

-निकाय चुनाव और लॉकडाउन में अभद्रता पर इंस्पेक्टर की वीडियो हुई थी वॉयरल

-पूर्व डीजीपी तक भी पहुंची थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

वैली समाचार, टिहरी। 

उत्तराखंड में अपनी कार्यशैली और व्यवहार से चर्चित इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा पर आखिर गाज गिर गई। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने एक पक्षीय कार्रवाई पर इंस्पेक्टर को तत्काल लाइनहाजिर के निर्देश दिए। साथ ही पूरे मामले की जांच कर एसएसपी टिहरी से रिपोर्ट मांगी है। इधर, पूर्व डीजीपी समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारियों तक इंस्पेक्टर की मनमानी की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी। बावजूद अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई इंस्पेक्टर के खिलाफ नहीं हुई थी। इस बार डीआईजी की कार्रवाई से जरूर मनमानी करने वालों में हड़कंप मचा है। उधर, डीआईजी के निर्देश के बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा को सस्पेंड कर दिया।

सुंदरम शर्मा

गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग को थाना चम्बा जनपद टिहरी क्षेत्रार्न्तगत दो पक्षो में मार-पीट व झगड़े की घटना को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की। शिकायत में आरोप लगाया कि मारपीट मामले में प्रभारी निरीक्षक चम्बा द्वारा विलम्ब से तथा एकपक्षीय कार्रवाई की गई। डीआईजी ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक चम्बा सुंदरम शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर करने तथा उक्त घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी को दिये गये।

 

पूर्व में कई मामलों में चर्चित रहे इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर सुंदरम शर्मा निकाय चुनाव से लेकर लगातार चर्चाओं में हैं। निकाय चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थक के साथ मारपीट करने का मामला भी खूब तूल पकड़ा था। इसके बाद टिहरी झील के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अभद्रता भी कई दिनों तक चर्चाओं में रही। हद तो तब हुई जब इंस्पेक्टर ने लॉक डाउन के दौरान एक सेना के जवान के साथ अभद्रता कर डाली। इस दौरान इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वॉयरल हुआ था। मामले की शिकायत पूर्व डीजीपी तक भी पहुंची थी, लेकिन इस मामले कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब नए प्रकरण ने इंस्पेक्टर को फिर चर्चाओं में ला दिया है।

 

चंबा की जिम्मेदारी देवरानी को, सीओ को सौंपी जांच

 

डीआईजी के निर्देश पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने तत्काल प्रभाव से थाना चम्बा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा को कर्तव्य के प्रति शिथिलता, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया। उक्त निलंबन आदेश की रिक्ति के सापेक्ष थाना चम्बा का प्रभार निरीक्षक पंकज देवरानी तथा स्थानांतरण के फलस्वरूप रिक्त थाना टेहरी का दायित्व निरीक्षक देवेंद्र रावत को सौंपा गया है। एसएसपी ने बताया कि निलंबन अवधि में इंस्पेक्टर सुंदरम को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा उक्त निरीक्षक पुलिस लाइन चम्बा में बने रहेंगे। उक्त प्रकरण की जाँच हेतु क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर प्रमोद शाह को नामित किया है। शाह अपनी विस्तृत जाँच रिपोर्ट 15  दिन के भीतर अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *