उत्तराखंड में उद्योगपति के परिवार को बंधक बनाकर हथियारबंद बदमाशों ने डाली लाखों की डकैती
-कोटद्वार में नकाबपोश पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, परिजन दहशत में
-घर का कोना कोना खंगाल बदमाशों ने जेवरात, नगदी समेत कीमती सामान लूटा
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों के स्कैच किए तैयार, कई टीम दबिश को रवाना
वैली समाचार, कोटद्वार।
हरिद्वार की घटना को संभालने में जुटी उत्तराखंड पुलिस को पौड़ी के कोटद्वार में नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। यहां देवीरोड स्थित टाइल्स फैक्टरी के मालिक के घर पांच बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिजनों से बदमाशों के हुलिया की जानकारी लेने के बाद अलग अलग टीमें खुलासे को रवाना कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पौड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीरोड पर टाइल्स फैक्टरी के मालिक प्रमोद प्रजापति का घर है। कड़ाके की सर्दी के बीच शुक्रवार सुबह लोग उठ ही रहे थे, कि यहां करीब 6:50 बजे पांच हथियारबंद बदमाश उद्योगपति के घर की चहारदीवारी फांदकर घर में घुस गए। यहां बदमाशों ने कुछ सदस्यों को कमरे में बंद करने तथा कुछ को बंदूक की नोंक पर साथ लेते हुए घर के एक एक कमरे को खंगालने में मदद ली। इस दौरान बदमाशों ने करीब एक घंटे तक उद्योगपति के घर का कोना-कोना खंगाला। जाते वक्त बदमाश बंधक बनाए गए परिजनों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने किसी तरह सूचना पड़ोसी और पुलिस को दी। इस पर घटना स्थल पर शहर कोतवाली पुलिस से लेकर एएसपी तक के अधिकारी पहुंचे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से बदमाशों के हुलिया आदि की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बदमाश करीब 15 लाख की नकदी और करीब 06 लाख के जेवरात ले गए। उधर, पुलिस ने बदमाशों के स्केच तैयार कर टीमों को इनपुट के आधार पर हरिद्वार, बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, आदि जनपदों में दबिश को भेज दी।
उद्योगपति ने पुलिस को दी तहरीर
पुलिस के अनुसार वारदात के दौरान उद्योगपति प्रमोद हरिद्वार में अपनी फैक्टरी में गए थे। सूचना के बाद वह कोटद्वार पहुंच गए। जहां उद्योग पति ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हरिद्वार के बाद कोटद्वार ने बढ़ाई मुश्किल
उत्तराखंड में 2020 जाते जाते पुलिस की मुश्किलें बढ़ा गया। अभी हरिद्वार की घटना के खुलासे में पुलिस दिनरात एक किए हुए हैं। इस घटना को लेकर भी पुलिस कानून व्यवस्था संभालने से लेकर अपराधी की धरपकड़ को दबिश दे रही है। लेकिन कोटद्वार की घटना ने पुलिस की और मुश्किलें बढ़ा दी है।इससे उच्चधिकारियों की चिंता भी बढ़नी स्वाभाविक है।