डीआईजी नीरू गर्ग को गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी, योगेंद्र बने देहरादून के एसएसपी
–तृप्ति भट्ट टिहरी की नई एसएसपी, डीआईजी अरुण मोहन जोशी को दी विजिलेंस की जिम्मेदारी
-पुलिस महकमे में ट्रांसफर को लेकर जल्द दूसरी लिस्ट हो सकती जारी
(देहरादून के नए एसएसपी योगेंद्र रावत)
वैली समाचार, देहरादून
सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव कर दिया है। गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी आईजी अभिनव कुमार से हटाकर डीआईजी नीरू गर्ग को सौंपी गई है। इसके साथ ही देहरादून एसएसपी पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को दी गई है। देहरादून के एसएसपी/ डीआईजी अरुण मोहन जोशी को विजिलेंस, पीएसी और एटीसी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। इधर, आईजी अभिनव कुमार का कुछ समय बाद एडीजी में प्रमोशन होना है। ऐसे में उन्हें पीएचक्यू में प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंप दी है।
(डीआईजी अरुण मोहन जोशी)
उत्तराखंड में लम्बे समय से कुछ ज़िलों और रेंज में तबादले की चर्चाएं चल रही थी। खासकर देहरादून और टिहरी के एसएसपी को लेकर पिछले एक साल से चर्चा गर्म थी। देहरादून में एसएसपी अरुण मोहन जोशी लम्बे समय से बतौर डीआईजी बनने के बाद से जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गुरुवार को शासन ने तबादला आदेश जारी कर इस चर्चा पर विराम लगा दिया। इधर, एसडीआरएफ की कमांडेंट तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है। अपर सचिव गृह अत्तर सिंह के हवाले से यह आदेश जारी हुआ है।
(टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट)
रेंज को मिली पहली महिला अधिकारी
उत्तराखंड बनने के बाद से गढ़वाल रेंज में नीरू गर्ग बतौर डीआईजी पहली महिला अधिकारी होंगी।नीरू गर्ग देहरादून की एसएसपी भी रही हैं। पिछले लंबे समय से वह मुख्यधारा से अलग थीं। अब उनको रेंज जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर उनकी काबलियत का फायदा पुलिस को मिलेगा।
(आईजी अभिनव कुमार)