एमडी की तहरीर पर हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष समेत 12 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

-वसंत विहार थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का अभियोग दर्ज

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड राज्य भेड़ बकरी शशक पालक को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ अविनाश आनंद की तहरीर पर वसंत विहार पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के 10 से 12 कार्यकर्ताओं पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।

थाना वसंत विहार के इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड “पशुधन भवन” द्वितीय तल मोथरोवाला रोड, देहरादून के प्रबंध निदेशक ने 16 दिसंबर 2020 को पुलिस को लिखित तहरीर दी है। इसमें अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, भारत सरकार के सहयोग से उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना भेड़ बकरी सेक्टर के अंतर्गत देहरादून में BAKRAW- Himalayan Goat meat योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। इसके तहत राजकीय वाहन संख्या UK07 GA 3079 के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार FRI गेट बस स्टॉप वसंत विहार में संपादन किया जा रहा था। इस दौरान समय करीब 3:45 pm पर हिंदू युवा वाहिनी देहरादून के जिला अध्यक्ष विशाल महाजन द्वारा लगभग 10 से 12 व्यक्तियों के साथ राजकीय वाहन का घेराव किया गया। इस दौरान सरकारी कार्यों के संपादन में व्यवधान उत्पन्न कर चालक एवं अन्य कर्मचारियों को आगे यह संचालन रोकने के लिए भय पैदा कर धमकी दी गई। एमडी की इस तहरीर पर विशाल और 12 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना वसंत विहार पर धारा 353 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *