उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी डकैत, तीन साल से चल रहा था फरार
-हरिद्वार में 2018 में एक परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती, तीन पहले ही गिरफ्तार
-एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी संभालते ही अजय सिंह ने शुरू कर दी कार्रवाई
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन साल से फरार चल रहे इनामी डकैत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद अपने ठिकाने और मोबाइल नम्बर बदलकर रह रहा था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जिम्मेदारी संभालते ही हरिद्वार के मुकदमे में फरार चल रहे इस बदमाश के खिलाफ कार्रवाई कराई है। इधर, एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राज्य में बड़ी वारदात को अंजाम देने और षडयंत्र रचने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा इनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की योजना बनाई। जनपद हरिद्वार के थाना कनखल की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती के मुकदमा अपराध संख्या 372 /2018 धारा 395, 412 भा.द.वि. में विगत 2 वर्षों से फरार चल रहे ₹2500 के वांछित/ इनामी अपराधी को दिनांक कल रात्रि में गिरफ्तार किया गया है ।
2018 में यहां दिया था डकैती को अंजाम
दिनांक 15/16 सितंबर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में श्री विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उन्हें तथा परिजनों के साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी समस्त ज्वेलरी ,नकदी एवं बैग में रखे कागजात लूटकर डकैती डाली गई थी उक्त प्रकरण में की गई विवेचना से इस घटना में 8 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था जिसमें से तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा नगद पुरस्कार घोषित किया गया है ।गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था ।
उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया बदमाश
एसटीएफ के उप निरीक्षक उमेश कुमार एवं कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अभियुक्त के संबन्ध में लगातार प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया । जिसके आधार पर जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा कल रात्रि में रुपए ढाई हजार के इनामी अभियुक्त को इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण। आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर ,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
पूछताछ में बदमाश ने कही ये बात
गिरफ्तार अभियुक्त आजाद द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि दिनांक 15/16 सितंबर 2018 को हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में वह अपने अन्य साथियों के साथ संलिप्त था पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने यह भी बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके।