उत्तराखंड में रेंज जैसे होंगे ट्रैफिक निदेशक के प्रशासनिक अधिकार, डीजीपी ने जारी किए आदेश
-अच्छे बुरे काम का पर्यवेक्षण के साथ नियंत्रण कर सकेंगे ट्रैफिक निदेशक
-अवकाश, पुरस्कार, इनाम, दंड, अपील पर अनुशासनिक कार्रवाई भी होगी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस अब पूरी तरह निदेशालय के अधीन रहेगी। नए डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रैफिक निदेशक के अधिकार बढ़ाने के बाद यह स्थिति साफ हो गई है। हालांकि ज़िलों में एसएसपी और एसपी के ऑपरेशनल और प्रशासनिक अधिकार भी यथावत रखे गए हैं। डीजीपी का यह आदेश ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर सुधार में बड़ा कदम माना जा रहा है।
उत्तराखंड में ट्रैफिक निदेशालय बनने के बाद वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना निदेशक की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उनके नेतृत्व में ट्रैफिक की वर्षों पुरानी व्यवस्था को आधुनिक रूप दिया गया। इससे हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर के अलावा चारधाम और पर्यटक स्थलों वाले शहरों में बेहतर ट्रैफिक सुधार हुआ है। अब नए डीजीपी अशोक कुमार ने अपराध एवं कानून व्यवस्था के साथ ट्रैफिक सुधार को भी अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसे लेकर डीजीपी ने सबसे पहले ट्रैफिक निदेशक के अधिकार बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। डीजीपी के आदेशानुसार नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस में नियुक्त कर्मियों के सम्बन्ध में परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्राप्त प्रशासनिक अधिकारों की भांति यातायात पुलिस में नियुक्त/सम्बद्ध कर्मियों का पर्यवेक्षण/नियंत्रण यथा- अवकाश, पुरस्कार, दण्ड, अपील, अनुशासनिक कार्यवाही आदि यातायात निदेशक, उत्तराखण्ड के अधीन रहेगा।हालांकि वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के प्रशासनिक/आपरेशनल अधिकार यथावत बने रहेंगे। इस हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ट्रैफिक सुधार की कई योजनाओं पर चल रहा काम
राज्य के ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने बताया कि ट्रैफिक सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम चल रहा है।चारधाम के अलावा हरिद्वार महाकुंभ को लेकर भी ठोस ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है। जाम को लेकर जिन शहरों में दिक्कतें रहती है, वहां फोर्स के साथ ही स्थानीय प्रशासन की मदद से सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती को लेकर भी खाका तैयार किया जा रहा है। मैनपावर और संसाधन बढ़ने से ट्रैफिक में बेहतर सुधार होगा। इसके लिए ट्रैफिक सुधार को लेकर आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है।
ककनई भर्ती को लेे