उत्तरकाशी में पांडव नृत्य के भोज से 46 बीमार, अस्पताल में भर्ती
– एसडीएम बड़कोट मौके पर, गंभीर मरीजों को भेजा जा रहा अस्पताल
-स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जुटी है बीमार लोगों का उपचार करने में
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
जनपद के बड़कोट से लगे क्वालगांव में पांडव नृत्य में खाना खाने से कई ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। अब तक 46 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में भर्ती कराया जा चुका है। कुछ लोगों का गांव में ही डॉ. अंगद राणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार में जुटी है।
इस घटना के बाद गांव पहुंचे एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि इन दिनों गांव में पांडव नृत्य चल रहा है। कल शाम को ग्रामीणों ने पांडव नृत्य के बाद सामूहिक भोजन किया। भोजन करने के बाद ग्रामीणों की तबियत बिगड़ने लगी। उन्होंने आशंका जताई कि ग्रामीण् फूड पॉयजनिंग की चपेट में आ गए है। डॉॉक्टरों ने सभी बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया। बताया जा रहा कि अधिकांश लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत है।