उत्तराखंड के पूर्व सीएस उत्पल कुमार को केंद्र में मिली लोकसभा महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कल लोकसभा के महासचिव के पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वर्तमान महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव को विदाई दी जाएगी। पूर्व मुख्य सचिव सिंह की छवि पीएम मोदी सरकार के समक्ष एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की रही है। उत्तराखंड में रहते हुए उनकी देखरेख में ही केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर रहा है।
उत्तराखंड में तैनाती के दौरान उनकी कार्यशैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसंद आई। यही कारण है कि जब जुलाई में उत्पल कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए तो अगस्त अंत में उन्हें लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी मिली। आज उनके कद में इजाफा करते हुए उन्हें लोकसभा के महासचिव पद पर तैनाती के आदेश जारी हो गए हैं। एक दिसम्बर को वह नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।कहा कि लोकसभा में मिली नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।