पीएचक्यू में इन तीन अफसरों को डीजीपी अशोक ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़िए पूरी खबर
वैली समाचार, देहरादून।
राज्य में डीजीपी की कमान संभालते ही अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में तीन अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है। इनमें आईजी एपी अंशुमान को पुलिस मुख्यालय में मुख्य प्रवक्ता की बड़ी जिम्मेदारी दी है। डीजीपी अनिल रतूड़ी रहते हुए यह जिम्मेदारी अशोक कुमार बखूबी निभा रहे थे।इधर, जल्द पुलिस में कुछ और अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल हो सकता है इसके लिए होमवर्क चल रहा है।
डीजीपी ने आईजी अंशुमान के साथ हाल ही में डेपुटेशन से लौटे तेज तर्रार आईपीएस डीआईजी नीलेश आनंद भरणे को उप प्रवक्ता ( Deputy Spokesperson )पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई। दोनों अधिकारी दूसरी जिम्मेदारी के साथ यह जिम्मेदारी देखेंगे। इसके अलावा एएसपी जया बलूनी को अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय के कार्यों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के सहायक के दायित्वों का भी जिम्मा सौंपा गया।
इंस्पेक्टरों को जल्द पोस्टिंग
नए डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रमोशन के बाद एक एक थाने में दो दो इंस्पेक्टर और ज़िलों में स्वीकृत पदों से ज्यादा इंस्पेक्टरों के तबादले भी तय है। जल्द कुंभ ड्यूटी से लेकर ज़िलों में इंस्पेक्टर, महिला दारोगा समेत रिक्त पदों पर तैनाती हो सकती है। साथ ही लम्बे समय से एक ही स्थान पर डटे पुलिस दारोगा, इंस्पेक्टर के भी तबादले हो सकते हैं।