अशोक कुमार बने उत्तराखंड के नए डीजीपी, अनिल कुमार रतूड़ी को दी विदाई
-निवर्तमान डीजीपी अनिल कुमार को पुलिस लाइन में भव्य परेड में दी विदाई
-नए डीजीपी ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, बोले सबको मिलेगा न्याय
वैली समाचार, देहरादून।
1989 बैच के आईपीएस अशोक कुमार को उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। शासन ने कुछ दिन पहले इसका आदेश जारी कर दिया था। आज पुलिस लाइन में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी को भव्य परेड के साथ विदाई दी गई। इसके बाद देर शाम को पुलिस मुख्यालय में अशोक कुमार ने नए डीजीपी का विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। नए डीजीपी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए अपनी प्राथमिकता गिनाई। अशोक कुमार पूरे तीन साल तक राज्य में डीजीपी रहेंगे।
साल 2017 में बतौर डीजीपी की कमान संभालने वाले वरिष्ठ आईपीएस अनिल कुमार रतूड़ी साढ़े तीन साल के कार्यकाल के बाद आज सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन रखा गया। जहां पुलिस के अधिकारियों ने रतूड़ी की ईमानदारी और सादगी की तारीफ करते हुए उन्हें विदाई दी। इस मौके पर डीजीपी रतूड़ी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। पुलिस लाइन के बाद शाम को पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर डीजी लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी देख रहे वरिष्ठ आईपीएस अशोक कुमार ने 11वें डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। अशोक कुमार के नाम भी राज्य में सेवा करते हुए कई उपलब्धियां दर्ज हैं। आधुनिक पुलिसिंग में उनका तजुर्बा देखने लायक है। उनसे 20 साल के उत्तराखंड में जनता की हमदर्द और मित्र पुलिस की उम्मीदें हैं। साथ ही अपराधियों को करारा सबक सिखाने की उम्मीद है। हालांकि नए डीजीपी ने जो प्राथमिकताएं गिनाई, उस पर वह जरूर खरा उतरेंगे। विजिलेंस, बीएसएफ, डीजी लॉ एंड आर्डर पर रहते हुए अशोक कुमार ने जनता के हित में कई बड़े काम किए हैं। उनकी पुलिसिंग के दम पर उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है।