कोरोना वॉरियर सनी कुमार को डीआईजी ने किया सम्मानित, कोरोना काल में निभाई ये जिम्मेदारी

-कोरोना काल में निशुल्क मास्क बांटने से लेकर गरीबों की मदद में रहे आगे

-प्रेमनगर क्षेत्र में लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में निभा रहे अहम जिम्मेदारी

वैली समाचार, देहरादून। 

कोरोना काल में निशुल्क मास्क बांटने से लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद में आगे रहे प्रेमनगर के युवा व्यापारी सनी कुमार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सम्मानित किया। सनी के नेक कार्य की तारीफ करते हुए डीआईजी ने अन्य युवाओं को प्रेरणा लेने को कहा। इधर, सनी को अच्छे काम का सम्मान मिलने पर क्षेत्र के व्यापारियों, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने बधाई दी है।

प्रेमनगर ही नहीं देहरादून शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए युवा नेता सनी कुमार जाना पहचाना नाम है। मार्च माह में कोरोना की शुरुआत हुई तो लोग अपनी जान बचाने को घरों में कैद हो गए। लेकिन सनी कुमार ने अपनी जान की परवाह न कर प्रेमनगर क्षेत्र में जगह जगह रहने वाले गरीब, मजदूर और जरूरतमंद की मदद की। इस दौरान लोगों को खाना, पानी, मास्क, सेनेटाइजर आदि की मदद की। यहां तक कि सनी कुमार ने प्रेमनगर पुलिस को भी अपने घर में तैयार किए मास्क उपलब्ध कराए। सनी कुमार ने अपने घर पर सिलाई मशीन और मास्क के लिए कपड़े की व्यवस्था कर हजारों की संख्या में मास्क तैयार कर लोगों को निशुल्क बांटे। सनी कुमार के इस नेक कार्य की पुलिस ने भी सराहना की। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सनी कुमार के उत्कृष्ट कार्य की तारीफ करते हुए सम्मानित किया। कहा कि कोरोना काल में हर किसी को मदद की जरूरत थी। पुलिस के साथ सामाजिक संगठनों ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभाई वह काबिलेतारीफ है। सनी कुमार भी ऐसे युवाओं में शामिल है। डीआईजी ने अन्य युवाओं से भी सनी कुमार जैसी जिम्मेदारी निभाने को कहा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

अभी भी मास्क जरूर पहनें

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर मुसीबत में सभी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। कहा कि कोरोना काल अभी चल रहा है। ऐसे में नियमों का पालन करें। खासकर कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। सभी को घर से मास्क पहनकर ही काम पर निकलने की अपील की। डीआईजी जोशी ने सन्नी कुमार की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *