आईएएस मनुज गोयल को दी रुद्रप्रयाग के डीएम की जिम्मेदारी, चार आईएएस के तबादले
-देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान और पौधरोपण में निभा चुके अहम जिम्मेदारी
-आईएएस वंदना को केएमवीएन तो रोहित मीणा को बनाया सीडीओ अल्मोड़ा
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने एक वरिष्ठ आईएएस समेत चार के तबादले और नई जिम्मेदारी के आदेश दिए हैं। कुछ समय से खाली चल रहे रुद्रप्रयाग ज़िले को भी डीएम मिल गया है। यहां अल्मोड़ा के सीडीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मनुज गोयल को डीएम बनाया गया। सभी अधिकारियों को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग एक के अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी के हस्ताक्षर से हुए तबादलों में वरिष्ठ आईएएस हरिशचंद्र सेमवाल को प्रभारी सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि उनसे प्रभारी सचिव आबकारी का पद वापस ले लिया है। सरकार ने 2014 बैच के आईएएस और वर्तमान में सीडीओ अल्मोड़ा की जिम्मेदारी देख रहे मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया है। गोयल ने देहरादून शहर में हाइकोर्ट के आदेश पर चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में बतौर सिटी मजिस्ट्रेट रहते हुए अहम जिम्मेदारी निभाई थी। इसके अलावा रिस्पना पुनर्जीवन अभियान को हुए पौधरोपण समेत अन्य महत्वपूर्ण टास्क में अहम जिम्मेदारी निभाई थी। इसके साथ ही सरकार की नाराजगी के बाद रुद्रप्रयाग डीएम से हटाई गई आईएएस वंदना को केएमवीएन की एमडी और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। इन पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस रोहित मीणा को सीडीओ अल्मोड़ा बनाया गया है।