उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती, 20 तक जारी होगी विज्ञप्ति
-राज्य में करीब 2000 से ज्यादा पद चल रहे रिक्त, लम्बे समय से इंतजार
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में बेसिक शिक्षक बनने का ख्वाब संजोए प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य स्थापना दिवस पर जिलेवार रिक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के आदेश दे दिए हैं। सरकार के आदेश पर सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने 20 नवंबर तक हर हाल में सभी ज़िलों को विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए हैं।
राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के करीब 2 हजार से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं। लम्बे समय से इन पदों पर भर्ती की मांग प्रशिक्षित बेरोजगार कर रहे हैं। सरकार ने एलटी और प्रवक्ता के पदों पर पिछले माह विज्ञप्ति जारी कर दी थी। लेकिन प्राथमिक शिक्षकों के पदों को लेकर कुछ अड़चनें आ रही थी। पिछले माह कोर्ट ने भी स्पष्ट आदेश कर दिए। अब सरकार ने जिलेवार रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को आदेश जारी कर 20 नवम्बर तक सभी ज़िलों को विज्ञप्ति जारी करने को कहा है। कहा कि रिक्त पदों के सापेक्ष प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी। इसमें कोर्ट के आदेश का भी पालन करना होगा।