उत्तराखंड पुलिस में 221 सिपाहियों को प्रमोशन का तोहफा, हजारों को अभी करना होगा इंतजार

वैली समाचार, देहरादून।

राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पुलिस के 221 सिपाहियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। हालांकि अभी 1990 तक के सिपाही ही प्रमोशन लिस्ट में आ पाए हैं। अलबत्ता हजारों सिपाहियों को अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जबकि कुछ बिना प्रमोशन के ही रिटायर्ड हो जाएंगे। इधर, सिपाहियों ने दबी जुबान में दूसरे विभागों में तय मानकों के अनुसार प्रमोशन दिए जाने की मांग की है।

राज्य में लम्बे समय से सिपाही प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड में भर्ती होने के अलावा उत्तरप्रदेश से आये सिपाही भी प्रमोशन की लाइन में खड़े हैं। यही कारण है कि रिटायर्ड होने से पहले इस बार सिविल पुलिस के कई सिपाहियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में सिपाही प्रमोशन की लाइन में खड़े हैं।

इनमें सबसे ज्यादा उत्तराखंड राज्य में भर्ती हुए सिपाही भी शामिल है। 2001 भर्ती हुए कुछ सिपाही तो रैंकर्स परीक्षा पास कर दरोगा तक बन गए, लेकिन आधे अभी भी सिपाही हैं। 20 साल की नोकरी के बावजूद प्रमोशन न मिलने से इन सिपाहियों में मलाल है। जबकि उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड आये कुछ सिपाही भी लम्बे समय से प्रमोशन की राह ताक रहे हैं।

प्रमोशन से सिपाहियों में खुशी

राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस मुख्यालय ने 221 सिविल पुलिस सिपाहियों की प्रमोशन लिस्ट जारी की है। इस सूची में महिला और पुरुष सिपाही शामिल है। दिवाली से पहले प्रमोशन की लिस्ट जारी होने से सिपाहियों में खुशी की लहर है। आईजी मुख्यालय पुष्पक ज्योति ने प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। सूची में प्रमोशन पाने वाले अधिकांश सिपाही उत्तरप्रदेश में भर्ती हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *