देहरादून में आईपीएल में सट्टा लगा रहे तीन लोग 25 लाख के साथ गिरफ्तार

-राजधानी में सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक, एक अभी फरार

-सटोरियों की डायरी से खुलेंगे बड़े राज, पुलिस की टीमें जांच में जुटी

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को देहरादून में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास सट्टा लगाने में उपयोग होने वाले सामान के साथ ही 25 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है। इस दौरान एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। उसकी गिरफ्तारी और पुलिस को मिली डायरी से बड़े राज खुलेंगे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी को बहुत ही विश्वसनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि देहरादून में सट्टेबाजी चल रही है। इस दौरान अजय जयसवाल नाम का एक व्यक्ति, जो पूर्व में भी जुआ व सट्टा खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है के बारे में सूचना मिली है। यह आरोपी वर्तमान में अपने साथियों के साथ अपने घर पर आईपीएल क्रिकेट मैचों मे आँनलाइन सट्टा खिला रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम अजय जयसवाल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस टीम के साथ बैण्ड बाजार खुडबुडा में एक घर पर छापा मारा गया। इस घर के एक कमरे में चार व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो टीवी पर राजस्थान रायल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पकडने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। कमरे में मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया। मौके पर उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 25 लाख 59 हजार 985/- रू0 नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद हुए। मौके से गिरफ्तार लोगों और बरामद माल को कब्जे में लिया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0: 297/20 धारा: 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

नाम पता अभियुक्तगण:-

01-अजय जयसवाल पुत्र स्व0सतराम निवासी 1618 खुड़बुड़ा मौहल्ला, देहरादून
02-हरिओम पुत्र स्वं0 सतराम निवासी उपरोक्त ।
03-चिराग चड्डा पुत्र बालकृष्ण चड्डा निवासी 34 खुड़बुड़ा मौह्लाल कोतवाली देहरादून

फरार अभियुक्त का नाम:-

01- अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू पुत्र ओंकार शरण निवासी 248 खुड़बुड़ा मौहल्ला देहरादून।

माल बरामदगी-

1- एक सोनी एलईडी टीवी 52 इंच
2- सेट टाप बाक्स- 01
3- एक बाल पैन
4- कैल्कुलेटर- 01
5- बडे रजिस्टर – 02
6- डायरी -1
7- पौकेट डायरी -06
8- मोबाईल लावा कम्पनी -02
9- मोबाईल ओपो कम्पनी -01
10- नगदी रूपये -2559985ध/- (रू0 पच्चीस लाख उनसठ हजार नौ सौ पिचासी)

 

आपराधिक इतिहास :-

अभियुक्त अजय जयसवाल :-

01: मु0अ0सं0: 15/05 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।
02: मु0अ0सं0: 04/09 धारा 03/04 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।
03: मु0अ0सं0: 292/09 धारा 03/04 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।
04: मु0अ0सं0: 241/10 धारा 13 धारा सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली नगर देहरादून।
05: मु0अ0सं0: 231/12 धारा 03(1) गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 थाना कोतवाली नगर देहरादून।
06: मु0अ0सं0: 164/14 धारा 03/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम डालनवाला देहरादून।
07: मु0अ0सं0: 165/14 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, कोतवाली नगर, देहरादून।
08: मु0अ0सं0: 25/16 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना पटेलनगर, देहरादून।

02: अभियुक्त हरिओम पुत्र संतराम-

01: मु0अ0सं0- 11/07 धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
02: मु0अ0सं0: 225/11 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
03: मु0अ0सं0: 221/16 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।
04: मु0अ0सं0: 34/17 धारा 110 जी सीआरपीसी, थाना कोतवाली नगर, देहरादून।

 

पुलिस टीम का विवरण:-

1- शेखर चन्द सुयाल, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम देहरादून ।
2- शिशुपाल सिह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून
3- बी0एल0 भारती, निरीक्षक/व0उ0नि0 कोतवाली नगर देहरादून ।
4- उ0नि0 नरेश राठौर
5- उ0नि0 हर्ष अरोडा, प्रभारी चौकी खुड़बुड़ा देहरादून ।
6- उ0नि0 दीपक धारीवाल
7- उ0नि0 ओमवीर सिह, कोतवाली नगर देहरादून
8- म0कानि0 दीपा रावत, कोतवाली नगर देहरादून
9- का0नि0 प्रदीप बिष्ट, कोतवाली नगर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *