देहरादून में अंतरराज्यीय सट्टेबाज गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की नगदी और लग्जरी कारें
-24 घण्टे के भीतर चाचा के साथ देशभर में गिरोह चला रहे दो भतीजे भी गिरफ्तार
-वीआइपी नम्बर प्लेट लगी कारों से चलते थे सटोरिये, दिल्ली में बनाकर दफ्तर
-आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लगाते थे करोड़ों रुपये का सट्टा
वैली समाचार, देहरादून।
देहरादून से देशभर में मैचों पर सट्टा लगाने वाले एक बड़े सट्टेबाजी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने 30 लाख से ज्यादा की नगदी, 30 से ज्यादा मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, आदि सट्टा खेलने की सामग्री बरामद की है। साथ ही गिरोह को चला रहे मुख्य आरोपी, उसके दो भतीजे समेत 7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दूसरे दिन भी सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। इस दौरान लग्जरी कारों में सवार होकर देशभर में सट्टा गिरोह चला रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य सरगना समेत तीन पहले दिन गिरफ्तार हो चुके हैं।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में दून पुलिस बड़े बड़े अपराधियों के गैंग को ध्वस्त कर अपराध में संलिप्त लोगों को सलाखों की भीतर दाल रही है। कुछ ऐसा ही शनिवार को कोतवाली पुलिस ने बैंड बाजार खुडबुड़ा में एक घर में सट्टेबाजी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने सूचना के आधार पर घर पर छापेमारी की और सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया। सूत्रों का कहना है कि यह सट्टेबाजी गिरोह देश ही नहीं, देश के बाहर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैचों पर भी सट्टा लगवाता था। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि यह गिरोह इन दिनों आईपीएल मैच पर लाखों रुपये मैचों पर भी सट्टे लगवाता था। गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों के पास कल 25 लाख से ज्यादा नगदी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी आदि बरामद हुआ था। पुलिस को गिरोह से अन्य सदस्यों के जुड़े होने की भी आशंका थी।इस पर अभी जांच जारी है। पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के लोग दिल्ली, पंजाब, गुडगांव आदि शहरों में सट्टेबाजी के पैसे वसूलने जा रखे हैं। इस पर एसओ क्लेमनटाउन नरोत्तम बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर दिल्ली आदि शहरों को रवाना की। इस दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी के सरगना के भाई के दो बेटों समेत चार लोगों को अंबाला के एक होटल में हिरासत में लिए।आरोपी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में काफी वक्त से सट्टे का कारोबार करता था। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और जानने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क और कहां-कहां फैला है। इनके पास पांच लाख नगदी तथा अन्य सट्टा साम्रगी के साथ किया गिरफ्तार।
वीआइपी नम्बर की कारों से चलते थे सट्टेबाज
पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से दो लग्जरी वाहन बरामद किए हैं। बरामद वाहन का उपयोग आरोपी सट्टे की रकम वसूली के लिए करते थे। पुलिस को चकमा देने के लिए इन वाहनों के नम्बर भी वीआईपी ले रखे थे। एक नम्बर के कई वाहन बताए जा रहे हैं। इनमें से पुलिस ने दो लग्जरी वाहन जीप कम्पास नम्बर यूके-07-डीए-4444, वाहन स्कार्पियो नम्बर- यूके-07-बीडब्ल्यू-4444 को कब्जे में लेते हुए माल मुकदमा में सीज कर दिए हैं।
ऐसे हुआ सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बैण्ड बाजार खुडबुडा क्षेत्र में स्थित एक घर से तीन अभियुक्तों अजय जयसवाल, हरिओम जयसवाल तथा चिराग चड्ढा को आईपीएल क्रिकेट मैचों में आनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से रु0 पच्चीस लाख से अधिक की नगदी व सट्टे से सम्बन्धित अन्य सामग्री बरामद की गयी थी। पूछताछ में अभियुक्त अजय जयसवाल द्वारा बताया गया कि वह उत्तराखण्ड तथा अन्य राज्यों से भी आनलाइन सट्टा लगवाता है। वह तथा उसका भाई हरिओम देहरादून से ही सट्टे के पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं। सट्टे के इस कारोबार में उसके भाई हरिओम के पुत्र अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल भी उनके साथ शामिल हैं, जो अन्य राज्यों से सट्टा लगवाने व पैसा एकत्रित करने का कार्य करते हैं। उसके दोनो भतीजे इस कार्य के लिये अक्सर दिल्ली व अन्य स्थानो पर जाते रहते हैं, इसलिये उनके द्वारा दिल्ली लाजपत नगर में एक कमरा किराये पर लिया गया है, जहां पर रहकर भी वह उक्त सारी गतिविधियां संचालित करते हैं। वर्तमान में भी उक्त दोनो अपने साथियों के साथ दिल्ली व अन्य स्थानों से पैसा एकत्रित करने गये हैं। उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली रवाना की गयी। गठित टीम द्वारा दिल्ली लाजपतनगर क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी, इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल के पैसा कलैक्ट करने हेतु अम्बाला सिटी जाने तथा वहां पर जग्गी सिटी सैन्टर में होटल क्लार्क इन में रूके होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अम्बाला सिटी पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये होटल में दबिश दी गयी तो होटल क्लार्क इन के एक कमरे में अंकित जयसवाल तथा अंकुश जयसवाल के साथ दो अन्य युवक गगन तथा हिमांशु मौजूद मिले, कमरे की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से रूपये 05 लाख से अधिक की नगदी, कई मोबाइल फोन, लैपटाप, कैलकुलेटर तथा अन्य सट्टा सामग्री बरामद हुई। चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया, जिन्हें आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
आज गिरफ्तार अभियुक्त :-
01: अंकित जायसवाल पुत्र हरिओम निवासी: 1618, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून
02: अंकुश जयसवाल पुत्र हरिओम निवासी: 1618, खुडबुडा मौहल्ला देहरादून
03: गगन पुत्र गुरदयाल निवासी: 101 भण्डारी बाग थाना पटेलनगर
04: हिमांशु पुत्र प्रमोद कुमार निवासी: 33 डांडीपुर, थाना कोतवाली नगर।
पुलिस पूछताछ में बताई ये कहानी
पूछताछ में अभियुक्त अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि उनके चाचा अजय जयसवाल देहरादून से ही आनलाइन सट्टा लगाने का नेटवर्क संचालित करते हैं, जिसमें मेरे पिता हरिओम जयसवाल भी उनका सहयोग करते हैं। मेरे चाचा व मेरे पिता पूर्व से ही सट्टे के कारोबार में लिप्त रहे हैं तथा इस कारण कई बार जेल भी जा चुके हैं। उनके द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में भी आनलाइन सट्टा लगाने का नेटवर्क देहरादून से संचालित किया जा रहा है, जिसमें उत्तराखण्ड, दिल्ली व अन्य स्थानों से काफी लोग अपना पैसा लगाते हैं। मेरे पिताजी व चाचा देहरादून में रहकर आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का कार्य करते हैं तथा मैं व मेरा भाई अंकुश जयसवाल हमारे अन्य दो साथियों के साथ बाहरी राज्यों से आनलाइन सट्टा लगाने वाले लोगो का सट्टा लगवाने व उनके पैसा एकत्रित करने का कार्य करते हैं। हमें इस कार्य के लिये अक्सर दिल्ली व उसके आस-पास अन्य स्थानों पर जाना पडता है, इसलिये हमारे द्वारा दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में एक कमरा किराये पर लिया गया है। जहां से हमारे द्वारा भी लोागो से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मेरे चाचा द्वारा देहरादून में संचालित किये जा रहे आनलाइन सट्टे में उनका पैसा लगाने का कार्य किया जाता है। आज भी हम दिल्ली तथ उसके आस-पास के स्थानों से लोगों से पैसा एकत्रित करने के लिये आये हुए थे, जहां दून पुलिस टीम द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी :-
1- रू0 5,48,000/- (पाच लाख अड्तालिस हजार नगद)
2- मोबाइल फोन: 22 अदद
3- लैपटाप: 01
4- कैलकुलेटर: 01
5- रजिस्टर व सट्टा पर्ची
6- वाहन जीप कम्पास नम्बर यूके-07-डीए-4444
7- वाहन स्कार्पियो नम्बर- यूके-07-बीडब्ल्यू-4444
पुलिस टीम :-
एसआई नरोत्तम सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष क्लेमन्टाउन, एसआई, विवेक राठी, संदीप कुमार, प्रवीण सैनी, सिपाही नितिन त्यागी, सुनील प्रसाद, प्रमोद , अरशद।