डीआईजी ने बदले पांच दारोगा, दिलवर नेगी को रायपुर थाने की जिम्मेदारी
-ऋतुराज को सेलाकुई और अमरजीत को बनाया रायवाला का थानाध्यक्ष
वैली समाचार, देहरादून।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीन थानाध्यक्ष समेत पांच दारोगाओं को इधर से उधर किया है। इस दौरान राजधानी में बड़े अपराध खोलने में अहम भूमिका निभाने वाले सब इंस्पेक्टर दिलवर सिंह नेगी को रायपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही दारोगा ऋतुराज को भी सेलाकुई और अमरजीत को रायवाला का थानाध्यक्ष बनाया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी लगातार अच्छे काम करने वाले दारोगाओं को काम का इनाम दे रहे हैं। साथ ही चौकी इंचार्ज तक के लिए तरसने वाले दारोगाओं को थानाध्यक्ष जैसे अहम जिम्मेदारी भी दे रहे हैं। बुधवार को डीआईजी ने पांच उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। नेहरू कॉलोनी थाने से कुछ समय पहले पीआरओ शाखा में भेजे गए तेजतर्रार और बड़े अपराधों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले दारोगा दिलवर सिंह नेगी को रायपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। रायपुर से अमरजीत सिंह को थानाध्यक्ष रायवाला, दारोगा ऋतुराज सिंह, पुलिस लाइन देहरादून से थानाध्यक्ष सेलाकुई, थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय तथा थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी को रायवाला से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है।