उत्तराखंड पुलिस में 52 फायरमैन को मिला प्रमोशन, इनको मिलेगा लाभ
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में लंबे समय से प्रमोशन की राह देख रहे फायरमैनों के लिए अच्छी खबर है। अग्निशमन एवं आपात सेवा के डीआईजी एनएस नपलच्याल ने 52 फायरमैन को प्रमोशन के तोहफा दे दिया है। इससे राज्य में रिक्त पद भी भर गए हैं।
उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा में लीडिंग फायरमैन तथा फायर सर्विस चालकों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को प्रमोशन से भरने की तैयारी चल रही थी। फायर और आपात सेवा की अति महत्वपूर्ण डयूटी और आवश्यकता को देखते हुए वर्तमान में लीडिंग फायरमैन तथा फायर सर्विस चालकों के पद पर प्रमोशन के आदेश जारी हो गए हैं। डीआईजी नपलच्याल ने बताया कि रिक्त पदों को देखते हुए 27 फायरमैनों को लीडिंग फायरमैन के पद पर तथा 25 फायरमैनों को सर्विस चालक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि लीडिंग फायरमैन प्रत्येक अग्निकाण्डों पर लीड रोल की भूमिका में रहते हैं तथा फायर सर्विस चालक, अग्निशमन एवं आपात सेवा के वाहनों एवं मशीनों का परिचालन की जिम्मेदारी संभालते है।