उत्तराखंड में अब 21 से नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने ये दिए अधिकारियों को निर्देश
-कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय ठीक नहीं
-केंद्र की गाइडलाइन पर पहले 21 सितंबर से 50 फीसद उपस्थिति के साथ खुलने थे स्कूल
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय फिलहाल टाल दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 सितंबर से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करना है। ऐसे में 21 सितंबर से केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने की तैयारी पर ब्रेक लग गया है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को इस निर्णय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ।
उत्तराखंड में कोरोनाकी रफ्तार बेकाबू हो रखी है। ऐसे में स्कूलों को खोलना खतरे से खाली नहीं है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जाने का निर्णय फिलहाल टाल दिया जाए। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और कोरोना नियंत्रण को प्राथमिकता बताते हुए सरकार के निर्देशों पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्र ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन में राज्यों को निर्देश दिए कि 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित की जा सकती है। इसके लिए केंद्र ने 50 फीसद उपस्थिति के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण रोकने के अन्य इंतजाम करने के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। लेकिन राज्य में कोरोना की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है। अभी तक राज्य में 32 हजार से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जबकि हर दिन 1000 से डेढ़ हजार पॉजिटिव आ रहे हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि फिलहाल स्कूलों को खोलना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरना की रफ्तार बेहद चिंताजनक है। ऐसे में स्कूलों को खोलना खतरे से खाली नहीं है।उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है।