गढ़वाल विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 19 से होगी सभी महाविद्यालय में परीक्षाएं

-एचएनबी ने वेबसाइट पर जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, सिर्फ अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा

-10 सितंबर वाली परीक्षाएं भी अब 19 सितंबर से होंगी

वैली समाचार, श्रीनगर।

आखिर लम्बे इंतजार के बाद हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीवी) श्रीनगर ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों और संस्थानों में तय कार्यक्रम के अनुसार 19 सितंबर से परीक्षाएं होंगी। हालांकि विश्वविद्यालय ने फिलहाल अंतिम सेमिस्टर के छात्र -छात्राओं की परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है।

विश्वविद्यालय ने पहले 10 सितंबर से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था। लेकिन विरोध और अनलॉक को लेकर राज्य सरकार की नई गाइड लाइन में देरी के चलते 25 अगस्त को परीक्षा स्थगित कर दी थी। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक ने नई तिथि का आदेश जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सम्बद्ध सभी महाविद्यालय और संस्थानों में पढ़ने वाले अंतिम सेमिस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कार्यक्रम विश्ववविद्यालय की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर जारी कर दी है। अब इसी कार्यक्रम के अनुसार आगे तय समय पर परीक्षाएं होंगी। सभी महाविद्यालय और एजुकेशन संस्थान नए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

 

ये परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम

एलएलबी —–20 से 26 सितंबर
बीए/बीएससी —- 19 सितंबर से 9 अक्तूबर
एमससी —-19 से 3 अक्तूबर
एमकॉम— 20 से 3 अक्तूबर
एमए—- 28 से 10 अक्तूबर
नेट—-16 से 25 सितंबर
बीफार्मा —- 19 से 29 सितंबर
एमबीए—- 20 से 30 सितंबर
जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन —– 19 से 27 सितंबर
बीसीए, बीएससी (आईटी) और बीएससी (सीएस) —– 19 से 27 सितंबर
एमएससी (आईटी) व एमएससी (सीएस) की परीक्षा—– 19 से 1 अक्तूूबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *