स्पेनिश नागरिक ने आईएएस डॉ आशीष को दिया काम का इनाम, स्पेन की अनाम चोंटी की आशीष के नाम
-उत्तरकाशी के डीएम रहते हुए आशीष ने की थी स्पेनिश नागरिक की मदद
-आम से खास तक मिलनसार और मददगार की भूमिका में रहे आईएएस आशीष
-जनप्रतिनिधियों की सोच से आगे बढ़कर किए कई विकास कार्य, हर कोई करता तारीफ
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तरकाशी के डीएम रहे आईएएस डॉ आशीष चौहान (वर्तमान में यूकाडा के सीईओ) के काम की तारीफ सात समंदर पार स्पेन में भी हुई। वहां उत्तरकाशी से लौटे एक पर्वतारोही स्पेनिश नागरिक ने डॉ आशीष के काम की न केवल खुलकर तारीफ की बल्कि उनको अकल्पनीय इनाम भी दिया। स्पेनिश नागरिक अंटोनिओ ने आईएएस डॉ आशीष के नाम स्पेन की एक अनाम चोंटी (जिस पर आरोहण नहीं किया गया) समर्पित कर दी। इस चोंटी पर सफल आरोहण कर अंटोनिओ ने इसकी जानकारी आईएएस आशीष और अपने सोशल पेज पर साझा किया है। साथ ही स्पेन के माउंटनेयरिंग डिपार्टमेंट को भी इसकी जानकारी देने की बात कही। इधर, आईएएस डॉ आशीष चौहान के नाम दर्ज हुई इस उपलब्धि से न केवल राज्य बल्कि दुनिया में देश का मान बढ़ा है। बतौर डीएम रहते हुए उन्होंने उत्तरकाशी में कुछ ऐसे कार्य किए, जो उनकी कार्यकुशलता का प्रमाण है।ज्ञानसू में रिवर साइड पार्क, तिरंगा झंडा, लोकल उत्पाद को बाज़ार, पर्यटन, ट्रैकिंग को लेकर संचालित गतिविधियों के अलावा हर्षिल में एप्पल फेस्टीवल समेत कई कार्य उनकी उपलब्धि है।
दो साल पहले की थी स्पेनिश नागरिक की मदद
डीएम उत्तरकाशी रहते हुए आईएएस डॉ आशीष चौहान के पास 2018 में एक विदेशी नागरिक अंटोनिओ आया। गंगोत्री घाटी में पर्वतारोहण को लेकर उक्त स्पेनिश नागरिक ने मदद मांगी। डॉ आशीष ने बतौर डीएम जो नियम में था, उसकी मदद की। हालांकि विदेशी होने के चलते स्पेनिश नागरिक को पहाड़ की भौगोलिक और व्यवहारिक जानकारी दी। इससे अंटोनिओ डीएम की इस मदद पर मुरीद हो गया। डीएम ने किसी भी तरह की परेशानी पर अपना मोबाइल नम्बर दे दिया। इसके बाद जहां भी अंटोनिओ को मदद चाहिए थी, मिली। बस इसके बाद स्पेनिश अपने वतन लौटा तो अफसर के काम पर कायल हो गया। अंटोनिओ ने बातचीत में बताया कि उनके मन में डीएम डॉ आशीष चौहान को काम के इनाम की बात आई। इस पर वह स्पेन की एक अनाम चोंटी पर आरोहण को निकल पड़े। चोंटी पर सफल आरोहण करने के बाद उन्होंने तय किया कि इसका नाम आईएएस डॉ आशीष चौहान के नाम रखा जाए। इसकी जानकारी अंटोनिओ ने अपने सोशल पेज और फोन कर आशीष चौहान को दी।
मजिस्ट्रेट पॉइंट यानी वाया आशीष रखा नाम
स्पेनिश नागरिक अंटोनिओ ने आज स्पेन की अनाम चोंटी पर आरोहण की फ़ोटो और जानकारी सोशल साइट पर साझा की है। इसकी जानकारी मीडिया को भी दी गई। साथ ही डॉ आशीष चौहान को सूचना दी गयी की स्पेन के एक वर्जिन शिखर ( अभी तक आरोहित नहीं) का नाम मजिस्ट्रेट पॉइंट (टॉप) तथा उस ट्रेक का नाम वाया आशीष रख दिया गया है। भविष्य में स्पेन के पर्वतारोहण के रिकॉर्ड में इसका नाम मजिस्ट्रेट पॉइंट और वाया आशीष ही दर्ज होगा।
डॉ आशीष चौहान के बारे में
-2012 बैच का आईएएस अफसर
-सीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट ऑथोरिटी
-डीएम, उत्तरकाशी रहे
-सीडीओ पिथौरागढ़ रहे
-एसडीएम नैनीताल रहे
-मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले
डॉ आशीष चौहान ने फेसबुक पेज पर इस तरह जताया आभार
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अशेष शुभकामनाएं।
आज के शुभ अवसर पर एक सुखद सूचना आपके साथ साझा करते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है । उत्तरकाशी जनपद के कार्यकाल में मेरे द्वारा एक स्पेनिश पर्वतारोही की सहायता की गयी थी, आज उन्होंने यह सूचना दी है कि उनके द्वारा स्पेन के एक Virgin शिखर पर सफल आरोहण के पश्चात उसका नाम magistrate point/tip तथा मार्ग का नाम via ashish रखा जा रहा है। एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक magistrate के रूप में उनके द्वारा दिये जा रहे इस सम्मान के लिए मैं स्पेन के पर्वतारोही दल का आजीवन आभारी व कृतज्ञ रहूँगा।
वन्दे मातरम्
जय हिंद