उत्तराखंड में 416 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 11302 तो देश में 24 लाख पार संक्रमित

-दुनियाभर में सवा दो करोड़ तो भारत मे 24 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमित

-अब भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 47 हजार से ज्यादा मौत

-उत्तराखंड में 4 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी अस्पताल में चल रहा इलाज

वैली समाचार, देहरादून। 

कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में कहर बरपा रखा है। दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या सवा दो करोड़ के करीब पहुंच गई है। जबकि भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया है। अब तक 24 लाख 31 हजार 558 संक्रमित पाए जा चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें 17 लाख 22 हजार 993 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 47,488 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6 लाख 58 हजार 783 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इधर, उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी किया। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में आज(गुरुवार) 416 नए मामले सामने आए हैं। अब संख्या 11302 पहुंच गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या भी 143 हो गई है। आज 327 संक्रमित लोग ठीक होने के बाद घर भेजे गए। इससे अब ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 62.12 फीसदी हो गया है।इसके बाद अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,302 तक जा पहुंचा है। इनमे से 7,014 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 143 लोगों की मौत हो चुकी है। 42 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 4,103 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज भी पांच मरीजों की मौत हुई है। जबकि अभी सैकड़ों की संख्या में संदिग्ध लोग क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं।

यह चिंता बरकरार

उत्तराखंड में जिस रफ्तार के साथ सेंपलिंग बढ़ी है, उससे मामले ज्यादा आ रहे हैं। सभी अस्पताल लगभग भरने वाले हैं। देहरादून रायपुर में बनाये गए कोविड अस्पताल में भी मरीन बढ़ने लगे हैं। लेकिन चिंता वाली बात यह है कि राज्य में अब भी 12,044 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। मरीजों के हिसाब और जनपदवार लैब न होना सैम्पलों की जांच में रोड़ा बना हुआ है। इसके चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

आज जिलेवार ये रहा मरीजों का आंकड़ा
गुरुवार को आई रिपोर्ट में उधमसिंहनगर में 192, हरिद्वार में 107, देहरादून में 36, अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर में 09, चम्पावत में 16, नैनीताल 15, पौड़ी में 05, रुद्रप्रयाग में 04, टिहरी में 16 और उत्तरकाशी में 15 नये मामले सामने आये हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *