उत्तराखंड के सीनियर पुलिस अधिकारी पर युवक ने लगाए गंभीर आरोप, मुकदमे से पहले जांच शुरू
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के एक सीनियर पुलिस अधिकारी पर 11वीं में पढ़ने वाले छात्र से मारपीट के आरोप लगे हैं। आरोप है कि बिंदाल चौकी बुलाने के बाद छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान चौकी के कुछ सिपाहियों ने भी अफसर का साथ दिया है। मामले में छात्र के पिता ने डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार को लिखित में शिकायत की है। इस मामले में आरोपित अफसर ने भी पुलिस को तहरीर दे दी है। इधर, प्रकरण देहरादून पुलिस के संज्ञान मे आने के बाद डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी को जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार को दी गई शिकायत में पीड़ित छात्र अंगद अरोड़ा ने आरोप लगाए कि गत दिवस उनको पुलिस के उक्त सीनियर अधिकारी ने फोन करके बिंदाल चौकी में किसी मदद के बहाने बुलाया। छात्र ने पिता को भी साथ लाने की बात कही। इस पर अफसर ने भरोसा दिया कि मामला बेहद गोपनीय है। ऐसे में वह अकेले आएं। चौकी पहुंचते ही छात्र को आरोपित अफसर और कुछ पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान अफसर ने कपड़े उतारकर स्वयं पिटाई की। साथ ही सिगरेट पिलाने और सिगरेट से यातनाएं दी गई। घर पहुंचने के बाद छात्र ने पूरी बात परिजनों को बताई। इसके बाद छात्र को लेकर पिता डीजी लॉ एंड ऑर्डर के पास ले गए। इस मामले में डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने डीआईजी देहरादून को पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए।
एसपी सिटी को सौंपी जांच
अफसर के खिलाफ मिली शिकायत की जांच शुरू हो गई है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे को सौंपी गई है। इधर, देर शाम को अफसर की तरफ से भी पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने इस तहरीर की भी जांच शुरू कर दी है।
छात्र का वीडियो वायरल
सीनियर आईपीएस अफसर पर मारपीट का आरोप लगाने वाले छात्र का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसे लेकर तरह तरह की चर्चा है। यह मामला 8 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसको लेकर कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वायरल फोटो में युवक के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं।