उत्तराखंड में 11 हजार के करीब पहुंचे कोरोना मरीज, 140 की अब तक मौत

वैली समाचार, देहरादून।

दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी है। बुधवार को वर्ल्ड में 02 करोड़ 05 लाख तो भारत में 23 लाख के करीब लोग संक्रमित हो गए हैं। उत्तराखंड में भी आज 439 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 11 हजार के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही दुनिया में साढ़े सात लाख, भारत में 46 हजार तो उत्तराखंड में 140 लोगों की अब तक कोविड से मौत हो गई। उधर, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 1 करोड़ 34 लाख 91 हजार 500 मरीज ठीक हो चुके हैं। 7 लाख 47 हजार 3 की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने यूरोप के पांच शहरों में उड़ानों पर रोक लगा दी है। महामारी के चलते आर्थिक नुकसान होने के चलते अब मेड्रिड, मिलान, कोपेनहेगन, वियना और स्टॉकहोम के लिए उड़ानों का संचालन नहीं किया जाएगा

उत्तराखंड में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 439 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 4020 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10886 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 6267 सैंपल नेगेटिव पाए गए। बुधवार को 04 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज और दून में 04 ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 140 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6687 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

 

जिलेवार मरीज—

राज्य में बुधवार को आए कोरोना के नये मामलों में बागेश्वर में 01, चम्पावत में 04, देहरादून में 07, हरिद्वार में 399, नैनीताल में 38, पौड़ी में 9, टिहरी में 2, ऊधमसिंह नगर में 33 एवं उत्तरकाशी में 2 मामले शामिल हैं।

ट्रेवल हिस्ट्री—

देहरादून में 7 मामलों में 01 दीपलोक कालोनी से, 02 ऋषिकेश से एवं 04 विकासनगर से सामने आए हैं। ऊधमसिंहनगर में 18 खटीमा से, एक काशीपुर से, 9 रूद्रपुर से एवं 5 रोगी सितारगंज से आये हैं।उत्तरकाशी में 01 भटवाड़ी से एवं 01 मोरी से सामने आया है। चंपावत में 02 रोगी टनकपुर से एवं 02 रोगी चंपावत से आये हैं। बागेश्वर में 01रोगी बैजनाथ से आया है। टिहरी में 01 नरेन्द्रनगर से,01 प्रतापनगर से सामने आया है। हरिद्वार में 161 रोगी रूड़की से, 202 रोगी हरिद्वार से, 27 भगवानपुर एवं 9 लक्सर से सामने आये हैं। नैनीताल में 38 हल्द्वानी से आये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *