देश में 23 लाख तो उत्तराखंड में साढ़े 10 हजार को कोविड संक्रमण, 136 की मौत

वैली समाचार, देहरादून।

दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी है। मंगलवार को वर्ल्ड में 02 करोड़ 02 लाख तो भारत में 23 लाख के करीब लोग संक्रमित हो गए हैं। उत्तराखंड में भी आज 411 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 10 हजार 432 पहुंच गया है। इसके साथ ही दुनिया में साढ़े सात लाख, भारत में 46 हजार तो उत्तराखंड में 136 लोगों की कोविड से मौत हो गई।

उत्तराखंड में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को दो संक्रमितों की मौत और 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3787 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 6746 सैंपल नेगेटिव पाए गए।मंगलवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 136 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6470 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

कहां कितने मरीज मिले

आज हरिद्वार जिले में 143 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें 36 संक्रमित संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आए हैं। 107 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। देहरादून जिले में 82 संक्रमितों में 58 संपर्क, 24 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
नैनीताल जिले में 49 संक्रमितों में 35 संपर्क, पांच फ्लू क्लीनिक, नौ की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। टिहरी जिले में 39 संक्रमित मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा जिले में 36 संक्रमितों में 12 संपर्क और 24 कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।ऊधमसिंह नगर जिले में 32 संक्रमितों में छह मरीज संपर्क, तीन फ्लू क्लीनिक, 23 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी जिले में 10, पौड़ी में नौ, चंपावत में आठ, रुद्रप्रयाग जिले में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *