उत्तराखंड में 10 हजार पार पहुंचा कोरोना, कलक्ट्रेट में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की मौत, कर्मचारियों में हड़कंप

-आज राज्य में 389 नए कोरोना मरीज से बढ़ी चिंता, 9 मरीजों की हुई मौत,संख्या पहुंची 134

-दून अस्पताल, एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी में बढ़ी मरीजों की भीड़, बेड मिलने में दिक्कतें

-देहरादून के डीएम को पत्र लिख की क्वारंटाइन कराने की मांग, दफ्तर जाने से लग रहा डर

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। आज(सोमवार) राज्य में 389 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद संख्या 10 हजार 21 पहुंच गई है। चिंता वाली बात यह है कि आज भी राज्य में 9 कोविड मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। अब मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है। इधर, देश में कोरोना से 45 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं। जबकि 23 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राज्य में सोमवार को कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 10021 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत वाली खबर यह है कि अभी तक 6301 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस बीच मृत्यु दर बढ़ने से चिंता बनी हुई है। आज कोविड के 9 मरीजों की मौत हुई हैं। जिसमें 02 की एम्स अस्पताल में, 01 की महंत इन्द्रेश अस्पताल एवं 06 की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई है। उधर, देहरादून कलक्ट्रेट में 6 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आये प्रशासनिक अधिकारी की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस अधिकारी के संपर्क में 20 से ज्यादा कार्मिक आये थे। इस पर कर्मचारियों ने पहले दिन ही क्वारंटाइन की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने सिर्फ जांच कर मामले को शांत करा बढ़िया। अब प्रशासनिक अधिकारी की मौत होने के बाद कर्मचारी डरे हुए हैं। कर्मचारियों ने डीएम को पत्र लिखते हुए 14 दिन क्वारंटाइन कराने की मांग की है।

 

जिलों में आज आये कोविड मरीज

राज्य में आज कोरोना के नये मामलों में हरिद्वार में 178, उधमसिंहनगर में 110, देहरादून में 41, नैनीताल में 25, पिथौरागढ़ में 10, टिहरी में 07, अल्मोड़ा में 06, चमोली में 06, चम्पावत में 03, रुद्रप्रयाग में 01, उत्तरकाशी में 02 मामले शामिल हैं।

 

कोविड मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री

प्रदेश में आज आये नये मामलों में अल्मोड़ा में 03 रोगी पूर्व में कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क में आने से पाजिटिव मिले हैं, जबकि 03 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। चमोली में 06 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। चंपावत में 03 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। देहरादून में 14 पूर्व में कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क में आने से पाजिटिव मिले हैं, जबकि 27 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। हरिद्वार में 69 रोगी पूर्व में संक्रमित कोरोना रोगी के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 109 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। नैनीताल में 25 रोगी पूर्व में संक्रमित कोरोना रोगी के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं। पिथौरागढ़ में 10 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। रूद्रप्रयाग में एक रोगी का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। टिहरी में 7 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। ऊधमसिंह नगर में 5 स्थानीय क्लीनिक से एवं 38 रोगी पूर्व में संक्रमित कोरोना रोगी के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 67 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। उत्तरकाशी में मिले 2 रोगियों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *