उत्तराखंड में 389 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 8623 तो देश में 20 लाख के करीब कोरोना पॉजिटिव, दुनिया में तांडव जारी
-उत्तराखंड में आज 102 लोगों की अब तक हो चुकी मौत, 5427 लोग हो चुके ठीक
-देर शाम हरिद्वार में सामने आए 71 मरीज, अब संख्या पहुंची 109
-संक्रमितों की जांच के साथ हर दिन ज़िले से राज्य में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा
वैली समाचार, देहरादून।
दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने बेकाबू रफ्तार पकड़ रखी है। दुनिया में कोरोना वायरस से 1 करोड़ 90 लाख लोग चपेट में आ गए हैं। इनमें अभी तक 7 लाख 11 हजार लोग इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गवां बैठे हैं। इधर, भारत में भी कोरोना ने तांडव मचा रखा है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है। 24 घंटे में 56 हजार 626 नए केस मिले। कुछ इसी तरह उत्तराखंड में भी कोरोना के 8552 मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को राज्य में रिकॉर्ड 289 मामले सामने आये हैं। जबकि अब तक 98 लोग जान भी गवां चुके हैं। जबकि 2989 पॉजिटिव मरीज अभी भी विभिन्न अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
दुनिया में कहर बरपा रहा कोरोना
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 89लाख 99हजार 977 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका अभी भी पहले पायदान पर है। जबकि ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। राहत वाली बात यह है कि दुनिया भर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 1 करोड़ 21 लाख का इजाफा हुआ है। हालांकि चिंता वाली बात यह है कि अब तक दुनिया भर में कोरोना से 7 लाख 11हजार 622 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
भारत में आज 56 हजार मामले आये, संख्या 20 लाख पार
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण कहर बरपा रहा है। 24 घण्टे के भीतर 56 हजार 282 नए मामले सामने आये। अब कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई। राहत वाली बात यह है कि ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 13 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई। अब मृतकों की संख्या 40 हजार 699 हो गई। अभी भी देश में 5 लाख 95 हजार लोगों का इलाज चल रहा है।
उत्तराखंड में आज रिकॉर्ड 289 नए मामले
राज्य में गुरुवार कोरोना के 389 नये मामले सामने आए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या 8623 हो गई है। राज्य में आज तीन मरीजो की मौत हुई। इसके बाद संख्या 102 पहुंच गई है। 3056 मरीज विभिन्न अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं। इधर, राहत वाली बात यह है कि कोरोना के 5427 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज हल्द्वानी, एम्स और दून अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई।
किस जिले में कितने आये मरीज
राज्य में आज अल्मोड़ा में 05, बागेष्वर में 21, चमोली में 09, देहरादून में 68, हरिद्वार में 109, नैनीताल में 33, पौड़ी में 02, पिथौरागढ़ में 02, टिहरी में 30, ऊधमसिंह नगर में 56 एवं उत्तरकाशी में 34 मामले शामिल हैं। हरिद्वार में 71 केस देर शाम को सामने आए हैं।
ज़िलेवार कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री
उत्तराखंड में आज आये कोरोना के मामलों में अल्मोड़ा में एक पोर्ट ब्लैयर से, एक मुरादाबाद से एवं 3 पूर्व में कोरोना संक्रमित के संपर्क, बागेश्वर में 4 दिल्ली से, 14 सेना के जवान एवं 3 मरीज का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं, चमोली में 2 मुंबई से, एक पुणे से, एक दिल्ली से एवं 5 मरीजों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं, देहरादून में 3 स्वास्थ्य कर्मी, 28 मरीज पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले, 37मरीजों का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। हरिद्वार में 30 मरीज पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से, 8 मरीज का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं, नैनीताल में 6 मरीज निजी क्लीनिक से, 22 पूर्व में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं। 5 का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। पौड़ी में मिले 2 का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। पिथौरागढ़ में निजी अस्पतालों के 2 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। टिहरी में एक दुबई से एवं 29 का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। ऊधमसिंह नगर में 3 स्वास्थ्य कर्मी, 3 सउदी अरब से, एक हरियाणा से, 8 स्थानीय क्लीनिक से, 25 कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं। 16 का यात्रा इतिहास उपलब्ध नहीं है। उत्तरकाशी में 34 आईटीबीपी के जवान शामिल हैं जो पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से पाॅजिटिव मिले हैं।