हरिद्वार के डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी गंभीर आरोपों के चलते सस्पेंड, चार्जशीट के बाद हुई बड़ी कार्रवाई
-हरिद्वार के डीईओ बेसिक रहते हुए गंभीर आरोपों से घिरे हुए ब्रह्मपाल सैनी
-हाईकोर्ट में पदम् कुमार द्वारा दर्ज याचिका के बाद शुरू हुई थी जांच, आज दी गई चार्जशीट
-डिग्री को लेकर भी एसआईटी की राडर पर चल रहे ब्रह्मपाल सैनी समेत दो अफसर
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी को सस्पेंड कर दिया है। हाईकोर्ट में दर्ज याचिका के बाद शुरू हुई जांच में ब्रह्मपाल सैनी पर गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई है। आज ब्रह्मपाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होते ही सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सैनी का निलंबन (सस्पेंड) का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में सैनी निदेशक माध्यमिक शिक्षा के दफ्तर में अटैच रहेंगे।
हरिद्वार के डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी के खिलाफ पदम् कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में हाई कोर्ट ने 30 जुलाई को अपने आदेश में सरकार को ब्रह्मपाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि आज सैनी के खिलाफ आरोप (चार्जशीट) पत्र दाखिल हुआ है। आरोप पत्र आने के बाद आरोपित को निलंबित कर दिया है। सैनी पर लगे गंभीर आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है। इधर, ब्रह्मपाल सैनी लंबे समय से हरिद्वार ज़िले में डटे हुए हैं। इससे प्रकरण और ज्यादा गंभीर बन जाता है।
एसआईटी की राडर पर सैनी
डीईओ बेसिक ब्रह्मपाल सैनी फर्जी डिग्री मामले में भी घिरे हुए हैं। उनकी डिग्री को लेकर भी एसआईटी में शिकायत दर्ज हैं। हालांकि इनके साथ एक और शिक्षा अधिकारी भी फर्जी डिग्री को लेकर घिरे हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में एसआईटी ने सबसे ज्यादा फर्जी डिग्री वाले शिक्षक पकड़े हैं। इनको बचाने में भी आरोप प्रत्यारोप लगे हैं। ऐसे में अब ब्रह्मपाल के खिलाफ चल रही जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।