उत्तराखंड में 19 दिन में आये 4122 कोरोना पॉजिटिव, अब संख्या पहुंची 7800

-भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख 33 हजार के पार

-देश के 38 हजार 500 तो उत्तराखंड में 90 लोगों की हुई अब तक मौत

-3134 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अच्छी खबर नहीं है। आज कोरोना के 207 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 7800 पहुंच गया है। चिंता वाली बात यह है कि राज्य में 15 मार्च को पहला केस सामने आने के बाद रफ्तार धीमी थी जो जुलाई माह में तेज हो गई। महज जुलाई माह के 19 दिन में 4122 मरीज सामने आने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 4538 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं। आज भी 101 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में वर्तमान में 3134 केस एक्टिव हैं।

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने भारत मे भी रफ़्तार पकड़ ली है। सोमवार को जारी सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 33 हजार 922 पहुंच गया है।  हालांकि इस बीच 12 लाख 10 हजार 318 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि देेेश में 38 हजार 532 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत मे 5 लाख 84 हजार 634 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।  इधर, आज (सोमवार) उत्तराखंड में 24 घण्टे में अलग अलग ज़िलों में कुल  207 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 101 मरीज ठीक हुए हैं। चार कोरोना मरीजों की दून अस्पताल, एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हुई है। अब राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 90 पहुंच गया है।

 

उत्तराखंड में कहां कितने मरीज मिले

आज राज्य के अल्मोड़ा में 05, उत्तरकाशी 05, चंपावत में 02, रुद्रप्रयाग 01, टिहरी 01, ऊधमसिंहनगर में 01, देहरादून में 38, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 47 और पौड़ी में 06 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *