गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव, देश में संक्रमितों की संख्या 18 लाख के करीब

-अमित शाह ने ट्वीट कर बताया- तबीयत ठीक है पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं

-कहा बीते कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना का टेस्ट कराएं

-देश में लगातार तीसरे दिन 54,000 से ज्यादा संक्रमित बढ़े, रिकॉर्ड 51,232 मरीज ठीक हुए, 852 की मौत

वैली समाचार, नई दिल्ली।

देेेश के गृह मंत्री अमित शाह पर भी कोरोना वायरस ने अटैक कर दिया है। गृह मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अमित शाह गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। गृह मंत्री ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमण की जानकारी साझा की है।  इधर, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनको डॉक्टरों ने आईशोलेशन में रहने की सलाह दी है।

देश मे कोरोना की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। जुलाई माह में शुरू हुई तेजी अगस्त माह में भी थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन के भीतर एक लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख 56 हजार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 37 हजार 403 हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में 15316 हुई है। सरकारी वेबसाइट में इसकी पुष्टि की गई। इधर, कोरोना के हालत पर लगातार निगरानी कर देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सूत्रों का कहना कि  बीते दिनों दिल्ली में जब मामले तेजी से बढ़ने लगे तब भी उन्होंने कई दौर की बैठकें कीं और इस पर ठोस रणनीति तैयार की। इससे हालात काबू में आए। लॉकडाउन और अनलॉक गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है। इस दौरान वह कैसे और कब कोरोना संक्रमित आए, इसकी हिस्ट्री अभी सामने नहीं आई। हालांकि गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उनके संपर्क में जो भी आये, वह स्वयं का टेस्ट कराएं और आईशोलेशन हो जाएं। उधर, गृह मंत्री की खबर के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली है। राजभवन कर्मचारियों और अधिकारियों को भी जांच कराने को कहा गया है।

अमिताभ बच्चन और मुख्यमंत्री शिवराज हुए ठीक

सदी के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लम्बे समय बाद कोरोना से जंग जीत ली है। अमिताभ के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर यह खुशखबरी दी है। इससे अमिताभ के फैन के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में अब संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। उनका टेस्ट किया जा रहा है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो उनकी कल अस्पताल से छुट‌्टी हो सकती है। उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने शाह के जल्द ठीक होने की कामना की है।

 

उत्तराखंड में आठ हजार के करीब पहुंचा कोरोना

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चिंता बरकरार है। जांच की ररफ्तार के साथ कोरोना भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को राज्य में 264 मामले सामने आए। अब इनकी संख्या 7447 पहुंच गई है। स्थिति यह है कि अब शहर से गांव तक कोरोना का कहर है। रविवार को अकेले दून अस्पताल में तीन कोरोना मरीज की मौत हुई है। जबकि उत्तरकाशी, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि शहर में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले दोपहर तक आ गए थे। अभी हेल्थ बुलेटिन आनी बाकी है। जिसके बाद रविवार की स्थिति साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *