श्रद्धालुओं को घर बैठे मिलेगा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद, ऐसे होगी प्रसाद की बुकिंग

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
-बोले देश दुनिया के किसी भी कोने पर ऑनलाइन मिलेगा पंच बदरी प्रसाद
वैली समाचार, देहरादून।
करोड़ों हिंदुओं की आस्था और विश्वास के प्रतीक भगवान बदरीनाथ का भोग(प्रसाद) अब ऑनलाइन मिलेगा। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म की नामी कंपनी अमेज़न (amazon) के साथ करार किया है। अब एक क्लिक पर यात्रा सीजन तक देश और दुनिया के किसी भी कोने पर भगवान बदरीनाथ का पंच बदरी प्रसाद पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भगवान बदरीनाथ पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए देवभूमि के मंदिरों के प्रसाद को स्थानीय महिलाओं की आमदनी से जोड़ने के प्रयास किए गए हैं। इस दिशा में अब श्री बदरीनाथ के प्रसाद को भक्तों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है। श्रद्धालु अब एमेजन पर भगवान बदरीनाथ का प्रसाद पंच बदरी प्रसादम ऑर्डर कर सकते हैं। खास कर कोरोना काल, आपदा और अन्य कारण से धाम न पहुंच पाने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा दर्शन को बदरीनाथ न आ पाने वाले श्रद्धालु भी घर बैठे ऑनलाइन प्रसाद मंगवा सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना से चमोली के 18 स्वयं सहायता समूह के 90 से ज्यादा लोग जुड़े हैं। इनसे प्रसाद बनाने वालों को रोजगार और खरीदने वालों को भगवान का आशीर्वाद मिलेगा।
प्रसाद में ये किया शामिल
पंचबदरी प्रसाद में सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगन्धित बदरीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन डेमस्क गुलाब जल उपलब्ध कराया गया है। इस योजना से श्रद्वालुओं को घर बैठे भगवान बदरीनाथ जी का भोग ग्रहण करने का लाभ मिलेगा।
पूरी तरह से ऑर्गेनिक है प्रसाद
चमोली जनपद के स्वयं सहायता समूह प्रसाद को स्थानीय उत्पाद से तैयार कर रहे है। इसमें कई औषधीय गुण भी शामिल है। यह प्रसाद लम्बे समय तक रखे रहने पर भी खराब नहीं होता है। प्रसाद बनाते वक्त सुरक्षा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है।