उत्तराखंड में जल्द खुलेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और एनआईएसडी
-मुख्यमंत्री ने डोईवाला में किया छह करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
-शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में शहीद दुर्गामल्ल जी की मूर्ति का अनवारण
वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि लॉक डाउन और कोरोना के बाद सरकार रोजगार को लेकर नित नई योजना पर काम कर रही है। इसके लिए राज्य में स्वरोजगार से लेकर देश के प्रतिष्ठित संस्थान खोलने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और एनआईएसडी की जल्द स्थापना की जाएगी। ताकि रोजगार के साथ साथ राज्य के नाम नई उपलब्धियां जुड़ सके।
सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज डोईवाला में शहीद दुर्गामल्ल जी की मूर्ति का अनवारण किया। इस मौके पर दो करोड़ की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन और तथा चार करोड़ से डोईवाला तहसील भवन का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। रोजगारपरक शिक्षा के लिए सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग, ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना की गई है। नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, साइंस सिटी प्रोफेशनल कॉलेज, व नेशनल इंस्टीट्यूट ओफ़ स्किल डेवलपमेंट की स्थापना भी की जा रही है। इससे उत्तराखंड में रोजगार के अवसर खुलेंगे। उन्होंने लॉक डाउन और कोरोना काल में आत्मनिर्भर से जुड़ी योजनाओं से रोजगार देने पर भी तेजी से काम होने की बात कही।
छात्रों से किया ई-संवाद
मुख्यमंत्री रावत ने आज प्रदेश के छात्र छात्राओं के साथ ई-संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखना सुखद है कि हमारी भावी पीढ़ी में देश सेवा और समाज सेवा को लेकर काफी जागरुकता है। प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमने 500 स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू की है। मॉडल आवासीय स्कूल भी खोले जा रहे हैं।