अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स की घोषणा, 22 नवंबर को अवॉर्ड शो

valley samachar, New Delhi

कोरोना के बाच एबीसी नेटवर्क और डिक क्लार्क प्रोडक्शन ने अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इस साल 22 नवंबर को इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाएगा।

हालांकि शो का प्रारूप क्या होगा और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस अवॉर्ड शो में कोई दर्शक मौजूद होगा या नहीं, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन शो में कई परफॉर्मेंस के होने और शीर्ष कलाकारों को सम्मानित करने की बात कही गई है।
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड हमेशा से काफी खास रहा है। इस दौरान कई शैली के कलाकारों को सम्मानित किया जाता है जिसमें पॉप रॉक, अल्टरनेटिव रॉक, कंट्री, रैप, हिप-हॉप, सोल आर एंड बी, एडल्ट कंटेम्पररी, कंटेम्पररी इंस्पिरेशनल, लैटिन, ईडीएम और साउंडट्रैक जैसी कैटिगरी शामिल हैं।  बीते साल, टेलर स्विफ्ट ने अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स में एक नया इतिहास रचा था। उन्होंने किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। माइकल जैक्सन ने एक साथ 24 अवॉर्ड जीते थे जिसे टेलर ने तोड़ते हुए एक साथ 28 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। दक्षिण कोरियाई पॉप बीटीएस बैंड के गायक बिली इलिश को इस साल नए कलाकार के रूप में नामित किया गया है। उनके अवॉर्ड जीतने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। वहीं खालिद को इस साल फेवरेट मेल सिंगर की ट्राफी दी जानी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *