उत्तराखंड में हर बूथ हर घर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी भाजपा

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की प्रदेश वासियों से अपील, बोले सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखें

-भाजपा सह मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान ने की घर घर पर योग की अपील

वैली समाचार, देहरादून।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जनता से अपील की है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोग घर पर परिवार के साथ योग करें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन किया जाए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर घर-घर में योग दिवस मनाने को कहा है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल पहले जिस विश्व योग दिवस की कल्पना की थी, वह विश्वभर में परचम के साथ मनाया जाए। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष के हवाले से कहा कि 21 जून को हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को मनाएंगे। कोरोना महामारी के कारण यह योग दिवस कई मायनों में खास होगा। इसमें हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना है। कहा कि कोरोना काल में योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा। यही कारण है कि योग में घर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी लोगों को भाग लेना होगा। इससे आने वाले समय में योग और भी अधिक लोकप्रिय हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने भी कोरोना वायरस महासंकट में सभी से घर पर ही योग करने की अपील की है। चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के हवाले से जानकारी दी कि सभी भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपने अपने घर पर सुबह 6 से 7 बजे के बीच परिवार संग योग करेंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण को जारी गाइड लाइन का पूरा पालन करना होगा। कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। योग से श्वसन तंत्र मजबूत होने से कोई भी वायरस आसानी से अटैक नहीं कर पाएगा। उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने को कहा। कहा कि योग के कई आसन ऐसे हैं जो हम हर दिन आसानी से कर सकते हैं।

नहीं होगा कोई बड़ा आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत सरकार और राज्य सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इस बार कोरोना वायरस की वजह से योग दिवस पर बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा। 21 जून को लोगों से डिजिटल योग करने की अपील की जाएगी। इस साल ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा।

एफआरआइ से गया बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले देहरादून के एफआरआई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया था। 2014 में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी। लेकिन एफआरआइ देहरादून में हुए आयोजन ने योग दिवस को दुनिया में अलग पहचान दिलाई थी। इस आयोजन में एक लाख से ज्यादा लोगों ने एक ही स्थान पर योग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *