उत्तराखंड में जल्द खुलेंगी सहकारी बैंक की 70 नई शाखाएं
वैली समाचार, देहरादून।
राज्य के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में सहकारी बैंकों की 70 नई शाखाऐं खोली जायेगी। इसके साथ ही 35 ई-लाॅबी और 45 एटीएम भी लगाये जायेंगे।आम लोगों की सुविधा के लिए ई-लाबी और एटीएम न सिर्फ बैंकों के साथ बल्कि इसके इतर भी खोले जायेंगे, ताकि लोगों को पैंसे जमा करने और निकासी की आसानी हो सके।
राज्यमंत्री डॉ रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल नये सहकारी बैंकों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाएगा।
समीक्षा बैठक में लगातार पिछले 5 वित्तीय वर्षों से घाटे में चल रही शाखाओं को अन्यत्र शाखा में समायोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के लिए अधिकारियों को निर्देर्शित करते हुए कहा कि वह इस हेतु विस्तृत रिर्पोट प्रस्तुत करें। डाॅ रावत ने उन जगहों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जहां सहकारी समिति और सहकारी बैंकों का एक ही भवन निर्मित किया जा सके। मार्केटिंग सोसाइटी को लेकर हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि इनके निर्माण सीसीपी मोड़ के माध्यम से किया जायेगा। इसके लिए 3 माह का समय का निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद उप्रेती, निबंधक सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी बैंक बी.एम. मिश्र, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक देहरादून अमित चैहान, कोटद्वार नरेन्द्र सिंह रावत, टिहरी सुभाष रमोला, अध्यक्ष राज्य मत्स्य सहकारी संघ अशोक कुमार वर्मा, अपर निबन्धक सहकारिता आनन्द शुक्ला, ईरा उप्रेती, उप निबंधक रामेन्द्री मंद्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।