उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित हुई डबल इंजन की सरकार

केंद्र की उपलब्धि पर राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने दी जानकारी

वैली समाचार, देहरादून। 

राज्य के कैबिनेट मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने केन्द्र सरकार (मोदी सरकार) के 01 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की 01वर्ष की उपलब्धियाॅं डबल इंजन के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केन्द्र सरकार की मदद से चलने वाला ऑल वेदर रोड़ परियोजना, ऋशिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, हरिद्वार, रूद्रपुर एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज की स्थापना इत्यादि का अहम योगदान सिद्ध होगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र की मदद से उत्तराखण्ड राज्य निवेशकों के लिए पहला पंसद का राज्य बन रहा है। राज्य में कनेक्टीविटी के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है तथा गाजियाबाद से पिथौरागढ़ सीधी हवाई जहाज सेवा जोड़ी जा चुकी है। कृषि क्षेत्र में राज्य को जैविक कृषि को आधारभूत संरचना प्रदान करना प्रमुख है। केन्द्र सरकार की सहायता से चलाये जाने वाले कृषि उद्यान, पेयजल, एवं इन्फ्रास्ट्रचर की योजनाओं से उत्तराखण्ड राज्य की जनता को लाभ पहुचेगा।श्कौशिक ने अपने सम्बोधन में कहा है कि देशभर में जारी कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार का एक साल 30 मई को पूरा होने जा रहा है। एक साल के दौरान मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए। इनमें से कई फैसले ऐतिहासिक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *