पौड़ी के क्वारंटाइन सेंटर में एक और मौत, फरीदाबाद से गांव लौटे युवक की मौत

-रविवार को दिल्ली से आई महिला की रिखणीखाल के क्वारंटाइन सेंटर में हुई थी मौत

-डीएम धीराज गब्र्याल बोले अस्थमा का मरीज था युवक, पीएम के बाद आएगी रिपोर्ट

वैली समाचार, पौड़ी। 

दिल्ली से पौड़ी पहुंचे एक युवक की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई। युवक दो दिन पहले ही दिल्ली से यहां बीरोंखाल के बिरगणा गांव का पहुंचा था। गत दिवस रिखणीखाल में भी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। डीएम पौड़ी धीराज गबर्याल ने बताया कि दोनों मौत पुरानी बीमारी से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इधर, लगातार दो मौत के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले बीमार और बुजुर्ग लोग दहशत में आ गए हैं।

डीएम पौड़ी धीराज गबर्याल के अनुसार जनपद के बिरगणा गांव का युवक गत दिवस फरीदाबाद से लौटा था। युवक को गांव के पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। शाम को युवक स्वस्थ था। लेकिन आज (सोमवार) सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई। युवक को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरों ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएम के अनुसार युवक लंबे समय से छाती संबंधी रोग से पीड़ित था। युवक के साथ दो युवक भी भर्ती थे, उन्हें पौड़ी अस्पताल में अशोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। जबकि युवक का शव कोटद्वार भेज दिया है। युवक के शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह को लेकर कुछ कहा जा सकेगा। इधर, शनिवार को रिखणीखाल में दिल्ली से पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। महिला ने क्वारंटाइन सेंटर में खून की उल्टियां की थी। यह महिला बुराड़ी से अपनी बहू के साथ लौटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed