लॉक डाउन में ग्रीन जोन की सभी दुकानें खुलेंगी, ऑड ईवन फॉर्मूला लागू

वैली समाचार, देहरादून

उत्तराखंड में लॉकडाउन-4 की गाइड लाइन जारी हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। खास कर रेड और ऑरेंज जोन में सुरक्षा और सतर्कता बरतने की जरूरत है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन ने लॉक डाउन 4 के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में खास बातें क्या हैं, पढ़िए पूरी खबर।

 

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा लॉक डाउन4.0…

1- हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियों के चलने के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला लागू होगा।
2- सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित
3- सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के तहत ही रहेगा लॉकडाउन 4
4- शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णत लॉकडाउन रहेगा।
5- मॉल सिनेमा घर बंद रहेंगे.. स्कूल बंद रहेंगे
6- अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल,पौड़ी उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में शामिल।
7- बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल।
8- ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में सभी दुकाने खोलने का लिया गया निर्णय।
9- दुकाने खोलने में केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन होगा।
10- उत्तराखंड के बड़े शहरों में ऑड इवन फार्मूले पर चलेंगे वाहन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *