देहरादून से विहार के लिए चलेंगी दो ट्रेन, डीएम ने रेलवे को भेज पत्र
-शहर में बिहारी मजदूरों के प्रदर्शन के बाद ज़िला प्रशासन ने लिया निर्णय
-लॉक डाउन बढ़ने के अंदेशा के बाद बिहार के चार शहरों के चलेगा स्पेशल ट्रेन
वैली समाचार, देहरादून।
राजधानी देहरादून में फंसे बिहार के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। यहां फंसे हुए मजदूरों को उनके घर बिहार पहुंचाने के लिए दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेंगी। डीएम देहरादून ने इस सम्बंध में रेलवे प्रबन्धक मुरादाबाद मंडल को पत्र भेजा है। पत्र में 19 और 20 मई को बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। अब रेलवे की तरफ से शेड्यूल जारी होते ही ट्रेन संचालित की जाएंगी।
लॉक डाउन के चलते बड़ी संख्या में बिहार के मजदूर देहरादून में फंसे हुए हैं। काम और खाने की व्यवस्था न होने से मजदूर परेशान हैं। इस पर मजदूरों ने गत दिवस घण्टाघर में प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।।इससे स्थानीय पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई थी। अब देहरादून के डीएम ने बिहार के फंसे हुए मजदूरों को बेतिया, अररिया, किसनगंज, आदि शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। डीएम ने 19 और 20 मई को बाद 1 बजे और शाम 7 बजे विशेष ट्रेन चलाने को मुरादाबाद मंडल को पत्र भेजा है।