कोरोना काल में भूखे-प्यासों के लिए अन्नदाता बने सरस्वती विहार के लोग
वैली समाचार, देहरादून।
कोरोना संक्रमण के बाद लॉक डाउन ने हर किसी की मुश्किलें बढ़ा दी है। रोजगार छीनने के बाद लोग भूखे प्यासे भटक रहे हैं। देहरादून ही नहीं बल्कि देशभर में ऐसे लोगों की मदद में अन्नदाता हाथ बढ़ा रहे हैं। कुछ ऐसी ही मिसाल सरस्वती विहार विकास समिति से जुड़े लोग कायम कर रहे हैं। लॉक डाउन के 48 दिनों से समिति के लोग हर दिन 300 से ज्यादा लोगों को भरपेट भोजन दे रहे हैं। समिति की यह पहल शहर की पाश कॉलोनी में रहने वालों और तथाकथित एनजीओ को आईना दिखा रही है।
सरस्वती विहार में रहने वालों ने सामाजिक कार्यों के संचालन को विकास समिति अजबपुर खुर्द (देहरादून) बनाई गई है। इस समिति के तहत यहां रहने वाले लोग लॉक डाउन के बाद से गरीब, असहाय, भूखे, प्यासे और जरूरतमंद की मदद में जुटे हैं। समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि शनिवार को वह 48वें दिन भी अभियान में जुटे रहे। आज 305 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए गए। समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा की समिति को 48 दिनों से यह पुनीत कार्य समस्त क्षेत्रवासियों व वार्ड 52 के अंतर्गत आने वाली सभी कॉलोनियों कुंजापुर बिहार, बहुगुणा कॉलोनी, गणेश विहार, एकता विहार, गायत्री विहार, बैंक कॉलोनी का समिति को हमेशा सहयोग मिल रहा है। ईसके साथ समिति को सरस्वती विहार कॉलोनी के मातृशक्ति और युवा शक्ति का विशेष सहयोग मिल रहा है। समिति सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करती है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, प्रचार सचिव श्सोहन सिंह रौतेला, आशीष गुसाईं, दीपक काला, नितिन मिश्रा, पुष्कर सिंह गुसाईं, कुलानंद पोखरियाल, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर, अनिल गुसाईं, संतोष नेगी, मुकेश पोखरियाल, उपेंद्र काला आदि सहयोग दे रहे हैं।