उत्तराखंड के तीन जिलों में एक ही दिन मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, प्रवासियों ने बढ़ाई चिंता
-रानीखेत के बाद नैनीताल आये प्रवासी भी कोरोना पॉजिटिव
वैली समाचार, देहरादून।
दून और रानीखेत के बाद बुधवार को नैनीताल में भी एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। एक दिन में तीन जिलों में तीन कोरोना पॉजिटिव सामने आने से राज्य में दहशत का माहौल बन गया है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है। चिंता वाली बात यह है कि आज सामने आए तीनों मरीज उत्तराखंड के बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे हैं। यही नहीं अभी तीन सौ से ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है।
उत्तराखंड में लॉक डाउन तीन को अब महज 4 दिन रह गए हैं। ऐसे में मरीजों में इजाफा होने से सभी की चिंता बढ़ गई है। बुधवार को जिस रफ्तार से मरीज बढ़ गए, उससे गांव कस्बों में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है। महज 6 घण्टे में तीन मरीज और वह भी तीन ज़िलों में। इससे स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़नी स्वभाविक है। खासकर दोपहर बाद दिल्ली से इलाज कर लौटी देहरादून रायपुर की महिला। उसके चार घण्टे बाद गुड़गांव से लौटे रानीखेत के युवक और अब एक और नया कोरोना पॉजिटिव नैनीताल ज़िले में सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह मरीज अमरावती महाराष्ट से लौटा था। आते वक्त इसमें कोरोना के लक्षण सामने आए थे। इसकी रिपोर्ट हल्द्वानी भेजी गई। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई है। जबकि दिल्ली के अपोलो और पंजाब के फतेहपुर में कोरोना पॉजिटिव का इलाज भी उत्तराखंड में चल रहा था। इनको यहां गिना नहीं गया। अन्यथा मरीजों की संख्या 74 हो जाती।