कोरोना वॉरियर्स एप से खेल खेल में सीखें बचाव के गुर, एसडीआरएफ के एप पर ये बोले मुख्यमंत्री
-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एप का विमोचन, कोरोना की जंग में ट्रेनिंग देगा एप
-राज्य कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री, प्रवासियों के लाने की समीक्षा की
-भविष्य की योजनाओं पर अफसरों से पूछे सवाल, एसडीआरएफ के कार्यों की समीक्षा
वैली समाचार, देहरादून।
कोरोना से जंग लड़ने में एसडीआरएफ भी अहम भूमिका निभा रहा है। इसके लिए एसडीआरएफ ने ‘कोरोना वॉरियर्स एप’ तैयार कर खेल खेल में कोरोना से बचाव के गुर आम लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस एप का उद्घाटन किया। कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव में एप मील का पत्थर साबित होगा। इधर, मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर एसडीआरएफ और इससे जुड़े विभागों के कार्य की समीक्षा की। कहा कि प्रवासियों को लाने में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
मुख्यमंत्री रावत बुधवार को सचिवालय स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने अफसरों से जरूरी फीडबैक लिया।इस दौरान एसडीआरएफ द्वारा तैयार कोरोना वारियर एप-Covid19( नावेल कोरोना वायरस) का उद्घाटन किया। कोरोना वायरस के दृष्टिगत यह एप महत्वपूर्ण होगा। एसडीआरएफ कमांडर आईपीएस तृप्ति भट्ट ने कहा कि वर्तमान समय तक एसडीआरएफ ने विभिन्न विभागों के 18 हज़ार से अधिक कर्मियों तथा जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसी क्रम में खेल खेल में जागरूकता प्रदान करने वाली क्विज, गेमिंग एप्लीकेशन कोरोना वॉरियर्स तैयार किया गया।
एप की ये प्रमुख खासियत
इस एप में पुलिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, आवश्यक सेवाओं के वाहन चालक, सफाई कर्मी इत्यादि कई भाग हैं जिनमे संबंधित विभाग के कर्मचारियों अथवा आम जनमानस द्वारा ज्ञान वर्धन किया जा सकता है। इसमें प्रतिरोधक क्षमता चेक की जा सकेगी। साथ ही वाइट बेल्ट,येेलो बेल्ट इत्यादि केटेगरी है। उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वालो के लिए डैशबोर्ड और खेल खेल में रोचक जानकारी तथा जागरूकता हेतु यह एप सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने इन बिंदुओ पर समीक्षा की-
1. अब तक राज्य में लाये गए प्रवासियों की संख्या तथा बाहर जाने वाले प्रवासी
2. अभी तक सम्पादित बड़े अभियान तथा भविष्य की कार्ययोजना
3. कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, उपलब्धियां, समस्याएं तथा सुझाव, वेब लिंक के माध्यम से मॉनिटर की जा रही जानकारी की समीक्षा
4. राज्य में खोले जा रहे विभिन्न्न विभागों को अभी तक sdrf द्वारा दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा
5. अंतर राज्यीय तथा अंतर जनपदीय परिवहन (रोड तथा रेल) की समीक्षा
6. विभिन्न वर्गों यथा सफाई कर्मचारी, पुलिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री, वाहन चालक इत्यादि के रोचक प्रशिक्षण हेतु बनाये गए क्विज/gaming app “कोरोना वारियर” का विमोचन
अच्छे काम का मिला इनाम
इस अवसर पर प्रशिक्षण, अन्य राज्यों से प्रवासी आगमन तथा कंट्रोल रूम हेल्पलाइन में उच्च स्तरीय कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान पाने वाले एसडीआरएफ के निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, अनूप रमोला, उमराव सिंह, रेखा नेगी, अमन सिंह आदि शामिल हैं।