उद्धव और कुबेर के पास पहुंची आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

-जोशीमठ से शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी और गाडू घड़ा तेलकलश पांडुकेश्वर पहुंचे
-पांडुकेश्वर से गुरुवार को रवाना होंंगे श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी साथ श्री बदरीनाथ 

वैली समाचार, चमोली।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 15 मई को प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेेंगे। इससे पहले आज (बुधवार) को जोशीमठ में नृ सिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन के पश्चात रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी सहित आदि शंकराचार्य जी की गद्दी, तथा गाडू घड़ा (तेल कलश) ने योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए प्रस्थान किया। यहां पहुंचने के बाद गुरुवार को श्री उद्धव जी और कुबेर जी के साथ सभी बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। अगले दिन यानी 15 मई को कपाट खुलते ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन शुरू हो जााएंगे।

लॉक डाउन और कोरोना महामारी के बीच बुधवार से भगवान बदरीनाथ कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। आज सादगी पूर्ण ढ़ग से रावल जी एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी प्रस्थान हुई। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े सीमित संख्या में देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी, हक हकूकधारियों ने पांडुकेश्वर हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान मास्क पहने गये औऱ सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा गया। दिन में रावल जी सहित आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा (तेल कलश) योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंच गये है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि सभी देव डोलियां योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में प्रवास करेंगे। कल 14 मई श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी सहित रावल जी, आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा तेलकलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेंगे।

 

इन मंदिरों के कपाट भी खुलेंगे

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति मंदिर, आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर, आदि केदारेश्वर मंदिर, तथा परिक्रमा स्थल के सभी मंदिर मां लक्ष्मी मंदिर,गणेश मंदिर, तथा भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन के कपाट भी खुल जायेंगे।

साफ सफाई की विशेष व्यवस्था

कोरोना से बचाव हेतु हुए कपाट खुलने के दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने, मास्क पहनने, साफ सफाई रखने के आदेश हुए हैं। ज्ञातब्य है कि कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर रोक है। अभी कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े लोगों की उपस्थिति में केवल कपाट खुल रहे हैं। महामारी टलने के पश्चात चार धाम यात्रा के शुरू होने की उम्मीद है।

 

इन धामों के कपाट पहले खुल गए

उल्लेखनीय है कि इस यात्रा वर्ष श्री केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुल गये है। श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुल गये हैं जबकि द्दितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 11 मई को खुले। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 20 मई को खुल रहे हैं चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी के कपाट 18 मई को खुल रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *