बंगलुरु और सूरत से कल हरिद्वार के लिए चलेंगी दो सुपर फास्ट ट्रेनें, टिकट का पूरा खर्चा दे रही सरकार

-सूरत से 1200 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम पहुंचेगी पहली ट्रेन, कल दोपहर को पुणे की पहुंचेगी हरिद्वार

-ट्रेन से आने वाले प्रवासियों की व्यवस्था में जुटी पुलिस, डीजीपी ने ली अधिकारियों की बैठक

-हरिद्वार से बसों से अपने अपने जनपदों को रवाना होंगे प्रवासी, व्यवस्था में जुटे अफसर

वैली समाचार, देहरादून।

पुणे और सूरत से दो ट्रेनें रवाना होने के 24 घण्टे बाद सूरत और बैंगलोर से दो ट्रेनें मंगलवार को उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर आएगी। इसके लिए रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है। आने वाले ढाई हजार प्रवासियों के टिकट भी जारी हो गए हैं। अब मेडिकल जांच के बाद सभी को हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक लाया जाएगा। इसके बाद बसों से अपने जनपदों को रवाना होंगे।

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उत्तराखंड लौट रहे श्रमिकों, प्रवासियों को लेकर डीजीपी ने फ़ोर्स को नियमों के साथ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा। खास कर कोरोना संक्रमण से खुद और दूसरों को भी बचाना है। इधर, डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि आज सूरत से सुबह चली ट्रेन काठगोदाम में रात 11 बजे तक पहुंच जाएगी। ट्रेन का टाइम थोड़ा लेट हो गया। यहां रिपोर्टिंग करने के बाद प्रवासियों को बसों से उनके ज़िलों को रवाना कर दिया है। पुणे से आने वाली ट्रेन कल दोपहर तक हरिद्वार आएगी। इसके अलावा कल मंगलवार को सूरत के विभिन्न जनपदों के 1200 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन सुबह 04.00 बजे हरिद्वार के लिए। साथ ही बैंगलोर (बंगलुरु) से एक ट्रेन 1341 प्रवासियों को लेकर दोपहर 02.00 बजे हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। इसके ट्रेन के टिकट जारी हो गए हैं। सभी के टिकटों का पैसा सरकार दे रही है। इसके लिए सरकार ने 50 लाख एडवांस जारी कर दिए हैं। रेलवे ने भी ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जल्द दिल्ली और दूसरे शहरों के लिए ट्रेनें संचालित की जाएगी।

सभी धैर्य बनाए रखें

पुलिस ने कहा कि लॉक डाउन में जो जहां फंसा है, उसको सुरक्षित घर लाया जाएगा। सभी से अनुरोध है कृपया रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। जिन लोगों को यात्रा हेतु फोन कॉल या SMS आया है, केवल वो लोग ही स्टेशन पर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *