पुणे में फंसे प्रवासियों को लेकर आज दोपहर हरिद्वार को चलेगी स्पेशल ट्रेन, सूरत की रवाना
-1200 प्रवासियों के पंजीकरण के बाद उत्तराखंड सरकार ने भेजे मैसेज
-पुणे पुलिस की मदद से ट्रेन में बिठाए जाएंगे प्रवासी, हरिद्वार से बसों से जाएंगे
वैली समाचार, देहरादून।
सरकार ने ट्रेन से भी फंसे हुए उत्तराखंड़ी प्रवासियों को लाने की कार्यवाही तेेज कर दी है। सबसे पहली ट्रेन आज सूरत से सुुुबह 4 बजे काठगोदाम के लिए रवाना हो गई है। जबकि दूसरी ट्रेन पुणे से दोपहर 2 बजे हरिद्वार के लिए चलेगी। सरकार ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।ट्रेन से आने वाले प्रवासियों के टिकट काटने के बाद सूची पुणे पुलिस और रेलवे को सौंप दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सभी प्रवासियों को सकुशल वापस लाया जाएगा। विपदा में धैर्य और सहयोग की जरूरत है।
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि सूरत के बाद पुणे से भी आज दिन में ट्रेन उत्तराखंड के लिये रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 1.00 बजे पुणे( महाराष्ट्र) से उत्तराखण्ड के लगभग 1200 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। कृपया धैर्य बनाए रखें बहुत जल्द ही कई और ट्रेनें और बसें अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड की ओर प्रस्थान करेंगी। इधर, सरकार की रेलवे मंत्रालय से बात हो गई है। मंत्रालय ने उत्तराखंड के प्रवासियों को भी ट्रेन से लाने पर सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को ट्रेन से वापस उत्तराखण्ड लाने का पहला टाईअप सूरत और पुणे में फंसे प्रवासी को उत्तराखंड लाने का हुआ है। इसके लिए वहां के थानों में रजिस्ट्रेशन 1200-1200 की संख्या में उत्तराखंड लाये जाएंगे। सोमवार सुबह 4 बजे पहली ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम को रवाना हो चुकी है। पुणे से भी आज प्रवासियों को ट्रेेेन से हरिद्वार लाया जाएगा।
आने के लिए ऐसे कराएं पंजीकरण
लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के पुणे में फंसे सभी उत्तराखण्ड के निवासियों से पुलिस ने निवेदन किया कि उत्तराखण्ड आने के लिये यथाशीघ्र पुणे के निकटतम पुलिस थाने (Police Station) में जाकर पंजीकरण करायें। पुणे के सभी थानों में पंजीकरण हेतु पर्याप्त पंजीकरण काउण्टर्स की व्यवस्था की गयी है। पुणे पुलिस पंजीकरण कर मेडिकल परीक्षण कराएगी।जिसके पश्चात शीध्र रेल सेवा शुरु कर दी जायेगी। सरकार रेल संचालन के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है। जो प्रवासी वापस आने चाहते हैं वह पुणे में निकटम थाने में पंजीकरण कराएं। ताकि रेल सेवा जल्द सुचारू हो सके।