एसपी लोकजीत ने “जज्बा” में दिखाई पुलिस के फर्ज की कहानी, जुबिन नौटियाल ने कुछ इस तरह गाया गीत….

-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एसपी लोकजीत लिखित ‘जज्बा’ गीत का विमोचन

-उत्तराखंड पुलिस के कोविड-19 कंट्रोल रूम को संभाल रहे एसपी क्राइम लोकजीत सिंह

-कोरोना बचाव में पुलिस के फर्ज और कर्तव्य को बयां करता गीत किया तैयार

-पांच मिनट के ‘जज्बा’ गीत को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने दिए अपने स्वर

वैली समाचार , देहरादून।

जिंदगी ने बदले हालात, दिल में उठते हैं जज्बात, फर्ज पर आई है बात, क्या दिन और रात…गीत सिर्फ शब्दों में ही नहीं गाया गया बल्कि हकीकत इससे भी आगे है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसपी क्राइम लोकजीत सिंह लिखित और बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के स्वर में गाये गीत “जज्बा” की प्रशंसा की। कहा कि कोरोना से निपटने में पुलिस ने अहम जिम्मेदारी निभाई जा रही है। आगे भी पुलिस फर्ज और कर्तव्य पर खरा उतरेगी। ताकि विपदा में फंसे हर व्यक्ति के मन में सुरक्षा बनी रहे।

कोरोना के बचाव और लॉक डाउन के कारण विपदा में फंसे लोगों की मदद में उत्तराखंड पुलिस दिनरात जुटी हुईं है। दून में पुलिस का काम हर किसी की जुबां पर है। फरवरी माह से देहरादून पुलिस कोरोना की जंग में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस के सिपाही से लेकर अफसर अपनी अपनी भूमिका निभाते आ रहे है। पुलिस के इस जज्बे को पुलिस लाइन में चौबीसों घण्टे कोविड-19 कन्ट्रोल रूम संभाल रहे एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने बेहद करीबी से देखा। उनके मन में ख्याल आया कि क्यों न पुलिस के इस जज्बे को शब्दों में पिरोया जाए। एसपी लोकजीत सिंह ने कहा कि इसी बीच अलग अलग थानों की पुलिस की मदद करनी वाली फ़ोटो और वीडियो देखी। इसके बाद तो शब्द ब शब्द जुड़ते गए और गीत तैयार हो गया। अब गीत को स्वर देने की बारी आई तो बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल से बातचीत की गई। जुबिन नौटियाल भी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने में अपने को रोक न सके। जुबिन ने एसपी लोकजीत सिंह के लिखित गीत को अपना स्वर दिया। सोमवार को पांच मिनट के इस वीडियो गीत का विमोचन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। मुख्यमंत्री ने गीत की तारीफ करते हुए कहा कि हर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस तरह के गीत हौसला अफजाई का काम करते हैं। वास्तव में पुलिस ने फर्ज और कर्तव्य के साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। आगे भी पुलिस ऐसे ही नेक काम में जुटी रहे।

 

डीआईजी जोशी ने की गीत की सराहना

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस ने कानून व्यवस्था को संभालते हुए खुद ब खुद मदद में जुट गई। थाना पुलिस ने न केवल गरीबों, असहाय और जरूरतमंद को आवश्यक आपूति की, बल्कि बीमार, बुजुर्ग और देश-विदेश के लोगों को मदद दी है। डीआइजी ने एसपी लोकजीत सिंह के द्वारा लिखित गीत की सराहना की। कहा कि यह गीत पुलिस फ़ोर्स का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।एसपी सिटी श्वेता चौबे समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने भी गीत की तारीफ की।

असली कोरोना वॉरियर्स उत्तराखंड पुलिस

इसे वक्त का तकाजा कहें या लाॅकडाउन की मजबूरी, कि ऐसे मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए पुलिस खुलकर आगे आई है। पहाड़ में ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों में पुलिस कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में फंसे हर किसी के लिए मददगार बनी। सुबह घर से खुद भूखा-प्यासा ड्यूटी को निकले, लेकिन विपदा में फंसे लोगों को खाना, पानी, राशन, दवा, दूध जैसी जरूरी वस्तु की आपूर्ति अपनी जिम्मेदारी में शामिल कर दिया। ऐसे में कानून व्यवस्था में डंडा चलाने और सख्त लहजे वाली पुलिस उत्तराखंड में असली कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिखी। राजधानी देहरादून में तो पुलिस ने इस विपदा में जो कार्य किए हैं, उसकी जितनी तारीफ हो कम ही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *