उत्तराखंड में कोरोना को लेकर कुछ राहत, 160 रिपोर्ट और उत्तरकाशी में सूरत से आये युवकों की रिपोर्ट नेगिटिव

-हर्रावाला में सन्दिग्ध ट्रक चालक को दून अस्पताल में किया भर्ती, बाजपुर में कोरोना पॉजिटिव

-पंजाब के फतेहपुर से बाजपुर पहुंचा ट्रक चालक, डीसी ने ऊधमसिंह नगर में दी सूचना

वैली समाचार, देहरादून

उत्तराखंड में सोमवार को सभी 160 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। उत्तरकाशी में सामने आए धनारी डुंडा के कोरोना पॉजिटिव युवक के भाई और अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट भी नेगिटिव आई। इससे सोमवार को राज्य में कोरोना को लेेेकर राहतभरी खबर है। हालांकि पंजाब के फतेहगढ़ से संक्रमित ट्रक चालक बाजपुर (ऊधमसिंह नगर) में पहुंच गया। पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जबकि क्लीनर को क्वारंटाइन किया गया है।

राज्य में सोमवार को 160 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई है। सभी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। आज राज्यभर में 150 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 245 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। तक कुल 68 संक्रमित मामले आ चुके हैं, इनमें से 46 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि दो मरीज बाहरी राज्य से आये हैं। इनका भी इलाज उत्तरारखंड में चल रहा है।  इधर, हर्रावाला में रिलायंस के वेयरहाउस में पुणे,महाराष्ट्र से सामान लेकर पहुंचा एक ट्रक चालक अचानक गश खाकर गिर पडा।उसे बुखार भी था। जिस कारण आसपास अफरातफरी मच गयी।कोरोना की आशंका में स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन किया।ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट देर रात तक नहीं आई थी।स्थानीय लोगों को मालूम चला कि ट्रक महाराष्ट्र से आया है और चालक बीमार है तो वहां अफरातफरी मच गयी।इसकी सूचना हर्रावाला चौकी को दी गयी।चौकी इंचार्ज राजेंद्र पुजारा ने बताया कि ट्रक चालक की स्थिति को देखते हुए कंट्रोल रूम में फोन किया गया।उसे व साथ आए क्लीनर को एंबुलेंस से दून अस्पताल भिजवा दिया गया है। इधर, सोशल मीडिया में भी इस मामले को लेकर कई तरह की सूचना प्रसारित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *