मोबाइल पर गेम खेलने से रोका तो दसवीं के छात्र ने दी जान
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने पंखे से लटक कर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को परिजनों ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया था। इसके बाद नाबालिग ने गुस्से में आकर जान दे दी। नाबालिग डिफेंस कॉलोनी के एक स्कूल के दसवीं में पढ़ता था। परिजनों में डीएम से पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
नेहरू कॉलोनी के थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात्रि को पुलिस को एक नाबालिग के सुसाइड करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो रेलवे फाटक शाहनगर में अश्मित यादव (15) पुत्र आशीष यादव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने नाबालिग को कैलाश अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात्रि होने के कारण शव को कब्जे में लिया। शव का पंचायतनामा किया गया। मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी से पोस्टमार्टम न कराए जाने के संबंध में अनुरोध किया। जिस पर डीएम ने बिना पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना की जांच में पता चला कि मृतक रात्रि में मोबाइल पर गेम खेल रहा था, परिजनों द्वारा मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया गया एवं समझाया गया लेकिन मृतक को यह बात बुरी लगी एवं मृतक ने रात्रि में मौका देखकर अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, मृतक डीएवी स्कूल डिफेंस कॉलोनी में दसवीं का छात्र था। इस घटना से घर में कोहराम मच गया।